बिहार डेस्कः बिहार के विश्वविद्यालय शिक्षकों के लिए बड़ी खुशखबरी है। बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने यह एलान किया है कि जल्द हीं विश्वविद्यालय शिक्षकों को 7वें वेतनमान का लाभ मिलेगा।राज्य में नवसृजित पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय का औपचारिक उद्घाटन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोमवार को किया. शिक्षा विभाग की तरफ से एसके मेमोरियल हॉल में आयोजित विशेष कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इसका विधिवत उद्घाटन किया.कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि हमारे कार्यकाल में कई विवि की स्थापना की गयी है. मगध विवि को दो हिस्सों में बांट कर पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय बनाया गया है. मैं उम्मीद करता हूं कि जैसे इसका नाम ऐतिहासिक है वैसा इसका काम भी ऐतिहासिक होगा. कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नीतीश ने घोषणा किया कि विश्वविद्यालय शिक्षकों को जल्द 7 वां वेतनमान का लाभ मिलेगा. इस दौरान उन्होंने शिक्षा विभाग के अधिकारियों को जल्द कमेटी गठित करने का निर्देश दिया.