बिहार ब्रेकिंग
आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर बिहार में महागठबंधन के सीट बंटवारे को लेकर महागठबंधन में चल रहे खींचा तानी पर बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने ट्विटर के माध्यम से चुटकी ली है। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि महागठबंधन में सीट बंटवारा यूपीए को स्वाहा कर देगी। उन्होंने सीट बंटवारे के बहाने लालू परिवार पर भी चुटकी ली। साथ ही उन्होंने महागठबंधन के बंधन का ढीला होने की बात भी कही। स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने अपने पहले ट्विट में लिखा है कि ‘महागठबंधन में सीटों की दावेदारी को लेकर यूपीए के नेता लालू परिक्रमा में लगे हुए हैं, लेकिन राजद सुप्रीमो घर में ही लाचार दिख रहे हैं, जिस दीन महागठबंधन में सीटों का बंटवारा होगा उस दीन यूपीए की उम्मीदें भी स्वाहा हो जाएगी।‘ वहीं मंगल पांडे ने अपने दुसरे ट्विट में लिखा है कि ‘महागठबंधन में सीट शेयरिंग से पहले ही राजद में लिप्सा कुलांचे मरने लगी है। राजद परिवार में महत्वाकांक्षा हावी रहने के कारण महागठबंधन का बंधन ढीला पड़ने लगा है। हाल यह है कि टिकट की चाहत रखने वाले लालू के वारिश एवं राजद नेता अभी से बगावती तेवर अपनाने लगे हैं’।
वहीं महागठबंधन में सीटों के बंटवारे पर बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने भी तंज कसते हुए ट्विट किया है कि ‘बिहार में लोकसभा की 40 सीटों के लिए राजग के घटक दलों में काफी पहले सम्मानजनक बंटवारा हो गया, लेकिन राजद-कांग्रेस जैसी वंशवादी पार्टियों के वर्चस्व वाले महागठबंधन में आधा दर्जन दलों के बीच सीट बंटवारे पर सर फुटव्वल होने वाली है। राजद में यह पता ही नहीं चल रहा है कि उम्मीदवारों का चयन लालू प्रसाद, तेजस्वी यादव, तेजप्रताप यादव में से कौन करेगा? अक्सर लोकतंत्र बचाने का नाटक करने वाली पार्टी ने अपने संसदीय बोर्ड को रबड़ स्टाम्प बना दिया।‘ बीजेपी के दो बड़े नेताओं के इस बयान के बाद अब देखना है कि राजद के तरफ से क्या प्रतिक्रिया आती है। हालाँकि इतना तो तय है कि जो भी प्रतिक्रिया आएगी वो कुछ न कुछ बड़ी जरुर होगी।