
बिहार ब्रेकिंग-सुमित कुमार-बेगूसराय
बिहार में पुलिस और प्रशासन के लाख कोशिशों के बावजूद अवैध शराब का कारोबार रुकने का नाम नहीं ले रहा है। गुरुवार को बेगूसराय में पुलिस ने एक और कामयाबी हासिल की। पुलिस ने कावर झील इलाके में छापेमारी कर अवैध देशी शराब के भठ्ठी को ध्वस्त किया। पुलिस ने मौके से तिन शराब तस्कर को हथियार के साथ गिरफ्तार किया और शराब बनाने का सामान भी बरामद किया। थानाध्यक्ष राजकुमार के नेतृत्व में पुलिस ने छापेमारी कर 150 लीटर अवैध महुआ शराब क नष्ट किया और संजय कुमार, चंदन कुमार और राजू कुमार को एक मास्केट के साथ गिरफ्तार किया।
