बिहार ब्रेकिंग
देश के चौथे स्तंभ पत्रकारिता आज के समय मे असुरक्षित हो गई है। पत्रकार को खुले आम धमकी व हत्या कर दी जाती है। दुनिया के वास्तविक स्थिति को दिखाने वाले चौथे दर्पण को भी लोग खुलेआम चुनौती देकर उसका खुलेआम धज्जिया उड़ा रहे है। देश के पत्रकार अब खुलकर पत्रकारिता नही कर पा रहे है। जो पत्रकार थोड़ा सा हिम्मत दिखा कर खुलकर लिखते है उसे हत्या कर दी जाती है। समस्तीपुर ज़िला मे पत्रकार हत्या कांड का भय अभी लोगो को जहन से निकला भी नही था की एक दैनिक अखबार प्रभात खबर के पत्रकार को 5 लाख रुपए मांग करते हुए गोली मारकर हत्या करने की धमकी दी गई है। बता दे उजियारपुर प्रखण्ड के प्रभात खबर के पत्रकार महाकान्त पाठक को बेलारी पंचायत की मुखिया राम किशुन महतो ने मोबाइल फोन पर पांच लाख रुपए मांग करते हुए गोली मारकर हत्या करने की धमकी दी है।पत्रकार श्री पाठक ने थाने मे आवेदन देकर सुरक्षा की गुहार लगाई है। स्वच्छ व स्वतंत्र पत्रकारिता भी लोगो के जान की खतरा है। पत्रकार के पास तो कोई सिक्योरिटी गार्ड तो नही रहती है। फिर जब पत्रकार की हत्या करने भी लोग नही कतराते है तो ये कैसी प्रेस की स्वतंत्रता है।पुलिस प्रशासन की ओर से घटना की पुष्टी नही की गई है। जल्द ही मामला सामने आ जाएगी। तत्काल पत्रकारिता जगत को नुकसान पहुंचाने मनोबल दिनों-दिन बढता ही जा रहा है। फिलहाल पत्रकारो मे काफी भय दहशत का माहौल बना हुआ है।