सेंट्रल डेस्कः बरनाला के एक युवक को कनाडा में सैटल करने का झांसा देकर लाखों की ठगी मारकर फरार हुए दो आरोपी खरड़ के न्यू सन्नी एनक्लेव में इमिग्रेशन दफ्तर खोलकर बैठे थे। सूचना पर बरनाला के सीआईए स्टाफ व रूड़ेके थाना पुलिस ने बुधवार को दबिश देकर गांव ठीकरीवाल बरनाला निवासी सुखप्रीत सिंह व मोगा निवासी रंजीत सिंह को गिरफ्तार कर लिया है। इसकी पुष्टी सीआईए इंचार्ज बरनाला बलजीत सिंह ने की है। कनाडा भेजने का किया फर्जी वादाःगांव काहनोके बरनाला के गुरप्रीत सिंह ने 30 जून 2018 को शिकायत दर्ज करवाई थी कि वह अपने एक जानकार के जरिए सितंबर 2017 में सुखप्रीत सिंह, रंजीत सिंह, सागर सिंह, चौधरी, गुरपाल सिंह, हनी शर्मा, अनमोल शर्मा से मिला था। इन्होंने उसे कनाडा भेजने व सेटल करने के नाम पर उसके घरवालों से 24 लाख रुपए ले लिए। इसके बाद इसे कनाडा का फर्जी वीजा दिखा कर दिल्ली बुला लिया। जहां से फलाइट पकड़ने के लिए उसे डेढ़ महीने बाद बेंगलुरू ले गए। बेंगलुरू में उसे बंधक बनाकर रखा गया। मारपीट कर घरवालों को फोन कर कहलवाया कि कनाडा पहुंच गया।