
बिहार ब्रेकिंग

बिहार में आजकल गोलीबारी की घटना मानो आम हो कर रह गया है। शायद ही कोई दिन गुजरता हो जिस दिन बिहार में गोली नहीं चला हो। ताजा मामला है आरा जिला का जहां कुछ असामाजिक तत्वों ने पहले तो एक छात्र को पीटा फिर हॉस्टल में घुसकर लाठी डंडे से पिटाई किया और एक छात्र को गोली भी मारी। घायल छात्र को गंभीर स्थिति में पीएमसीएच में भर्ती करवाया गया है। मामले में आरा के डॉ अम्बेडकर छात्रावास में रहने वाले एक छात्र रविंद्र कुमार ने आरा के नवादा थाना में आवेदन दे कर मामले की शिकायत की है। छात्र ने अपने आवेदन में कहा है कि वह सोमवार की दोपहर एसबी कॉलेज गया था जहां बिट्टू और मुरली नाम के दो व्यक्ति ने मारपीट कर मोबाइल छीन लिया।कुछ देर बाद भरत यादव, शशि यादव और लड्डू अपने करीब दर्जन भर साथियों के साथ लाठी डंडे और हथियार से लैस हो कर आया और मेरे साथ अन्य छात्रों की पिटाई करने लगा। इसी मारपीट के क्रम में भरत यादव ने अपने हाथ मे लिए पिस्टल से एक छात्र युगेश राम को गोली मार दी जिसे गंभीर स्थिति में पीएमसीएच में भर्ती करवाया गया है।
इधर दूसरी तरफ मंगलवार की शाम को राज्य अनुसूचित जाति आयोग के पूर्व अध्यक्ष विद्यानंद विकल, सत्तारूढ़ दल के विधान परिषद मुख्य सचेतक संजय सिंह उर्फ गांधी जी, मुख्यालय संगठन प्रभारी चन्दन सिंह आदि लोगों ने पीएमसीएच पहुंच कर घायल छात्र युगेश राम से मिले एवं पीएमसीएच अधीक्षक से घायल छात्र के हालात की जानकारी ली। राज्य अनुसूचित जाति आयोग के पूर्व अध्यक्ष विद्यानंद विकल ने बताया कि बतौर पीएमसीएच अधीक्षक घायल छात्र को गंभीर स्थिति में भर्ती किया गया था जिसका इलाज किया जा रहा है। गोली छात्र के रीढ़ की हड्डी में फंसा हुआ है जिसे निकालने पर डॉक्टरों की टीम आगे विचार करेगी। वहीं विकल ने बताया कि मुख्यमंत्री खुद इस मामले की मॉनिटरिंग कर रहे हैं और पीएमसीएच अधीक्षक को निर्देश दिया गया है कि छात्र का इलाज समुचित रूप से किया जाए। साथ ही भोजपुर जिला प्रशासन को भी निर्देश दिया गया है कि आरोपियों की गिरफ्तारी अविलंब की जाए।