सेंट्रल डेस्कः हरियाणा सिविल सर्विसेस (एचसीएस) ज्यूडीशियल ब्रांच के पेपर लीक मामले की सुनवाई पहली बार हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस कृष्ण मुरारी समेत पांच जजों की बेंच ने की। बेंच ने स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम (एसआईटी) को कहा कि आरोपी जहां कोचिंग ले रहे थे, उस एकेडमी के डायरेक्टर (सुरिंदर सिंह भारद्वाज) जज रहे हैं और उन्हें सजा भी हो चुकी है। क्या एसआईटी को इसकी जानकारी है? इस पर एसआईटी की तरफ से कहा गया कि मामले में जांच की जा चुकी है और उनकी कोई भूमिका सामने नहीं आई।अगली सुनवाई एक अगस्त कोःभर्ती के समय रजिस्ट्रार रिक्रूटमेंट रहे आरोपी बलविंदर कुमार शर्मा की हैंडराइटिंग का मिलान किया जा रहा है। ऐसे में एसआईटी को जांच की स्टेटस रिपोर्ट दाखिल करने के लिए एक हफ्ते का समय दिया जाए। चीफ जस्टिस कृष्ण मुरारी, जस्टिस राजेश बिंदल, जस्टिस राजन गुप्ता, जस्टिस गुरमीत सिंह संधावालिया और जस्टिस अरुण पल्ली की खंडपीठ ने 1 अगस्त के लिए मामले पर अगली सुनवाई तय की है।