सेंट्रल डेस्कः दिल्ली में तीन बच्चियों की भूख से मौत के मामले में केंद्र सरकार ने जांच के आदेश दिए हैं। केंद्रीय उपभोक्ता एवं खाद्य मंत्री रामविलास पासवान ने यह जानकारी दी। राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने दिल्ली सरकार और महिला एवं बाल विकास मंत्रालय को नोटिस जारी कर चार सप्ताह में जवाब मांगा है। दिल्ली महिला आयोग ने जिला प्रशासन और पुलिस से घटना की रिपोर्ट मांगी है। इस बीच दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने पूर्वी दिल्ली के एसडीएम ऑफिस का दौरा किया। वहां बच्चियों की मां से मिले। उन्होंने इस घटना को सरकारी तंत्र की सबसे बड़ी नाकामी करार दिया है।उपमुख्यमंत्री ने जवाबदेही तय करने मांगी रिपोर्टःएकीकृत बाल विकास सेवा निदेशालय से मामले की जवाबदेही तय करने और इसकी रिपोर्ट देने को कहा है। भुखमरी का यह मुद्दा लोकसभा में भी उठा। भाजपा सदस्यों ने भुखमरी के लिए दिल्ली सरकार को जिम्मेदार ठहराते हुए उसे बर्खास्त करने की मांग की। कांग्रेस के दीपेंदर हुड्डा ने इस घटना के लिए दिल्ली और केंद्र सरकार को जिम्मेदार ठहराया।