सेंट्रल डेस्कः बसपा मध्य प्रदेश की सभी सीटों पर चुनाव लड़ने की तैयारी में है। खासकर विंध्य, बुंदेलखंड और ग्वालियर-चंबल क्षेत्र में विशेष जोर दिया जा रहा है। बसपा का वोट बैंक भी इन्हीं क्षेत्रों में ज्यादा है। पार्टी पदाधिकारियों का मानना है कि 25-30 सीटों पर गठबंधन करने से कांग्रेस को ही फायदा होगा। पार्टी नेताओं ने कहा कि कांग्रेस ही गठबंधन के लिए संपर्क कर रही है और हर जगह इसकी बात कर रही है। बसपा ने अपनी ओर से पहल नहीं की है। कांग्रेस ही गठबंधन करना चाहती है।सितंबर-अक्टूबर में प्रत्याशियों की सूचीःप्रदेश प्रभारी रामअचल राजभर ने बताया कि मप्र में पार्टी प्रत्याशियों की सूची सितंबर-अक्टूबर में जारी करेगी। पहले यह भी देखा जाएगा कि प्रतिद्वंदी दल ने किस प्रत्याशी को मैदान में उतारा है, उसके हिसाब से बसपा प्रत्याशी घोषित करेगी। उन्होंने कहा कि मौजूदा विधायकों को बसपा टिकट देगी। पिछले चुनाव में बसपा के चार प्रत्याशी चुनाव जीते थे।2013 में 11 सीटों पर दूसरे नं. पर थी बसपाःपिछले चुनाव में बसपा 11 सीटों पर दूसरे नंबर पर थी। इनमें अमरपाटन, भिंड, देवतालाब, महाराजपुर, मुरैना, पन्ना, रामपुरबघेलान, रीवा, सेमरिया, श्योपुर, सुमावली सीटें हैं। बसपा को करीब 21 लाख 28 हजार वोट मिले थे। इनका वोटिंग शेयर 6.29 फीसदी था। इसके पूर्व 2008 में हुए विधानसभा चुनाव में बसपा ने 7 सीटें जीती थीं और 19 सीटों पर दूसरे नंबर पर रही थी।