बिहार डेस्कः शिवहर के पुरनहिया प्रखंड के अदौरी और बखार चंडीहा पंचायत अंतर्गत शौचालय निर्माण के लिए गड्ढा खुदाई कार्य का निरीक्षण डीएम अरशद अजीज ने किया ।इस दौरान पाया कि गड्ढा खुदाई का कार्य चल रहा है ।जीविका और जनप्रतिनिधियों के द्वारा कार्य का संचालन जारी है ।इस दौरान लोगों को और अधिक गड्ढे खोदकर निर्धारित मापदंड के अनुसार शौचालय बनवाने को कहा ।अब जिले को खुले में शौच की कुप्रथा से मुक्त करवाना है ।खुदाई कार्य को और तेज करने को कहा ।इस कार्य में जितनी तेजी से प्रगति होगी उतने ही शीघ्रता से जिला ओडीएफ घोषित होगा ।बच्चों को खुले में शौच से बचने को कहा नही तो बाहर भेजकर पढ़ाया जाएगा ।इस दौरान अदौरी और बखार गांव के ओडीएफ कार्य का जायजा लिया। बखार में डीएम ने खुद शौचालय निर्माण के लिए गड्ढे की खुदाई की। मौके पर एसडीएम अफाक अहमद, रामानंद झा , जीविका बीपीएम अशोक कुमार, पंस संतोष कुमार, वार्ड सदस्य देवेन्द्र साह, रमेश श्रीवास्तव समेत मौजूद थे।