बिहार ब्रेकिंग: एनडीए में रहते हुए लगातार बिहार के सीएम नीतीश कुमार पर हमलावर रहने वाले रालोसपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा एनडीए छोड़ने के बाद और आक्रामक हो गए हैं. आज बेहद तल्ख अंदाज में उन्होंने सीएम नीतीश कुमार पर निशाना साधा है और उनके दिल्ली दौरे पर सवाल उठाए हैं. शनिवार को रालोसपा चीफ उपेन्द्र कुशवाहा ने ट्वीट कर लिखा कि सुना है कि “जब रोम जल रहा था, नीरो बंसी बजा रहा था” आज बिहार के लोग वह देख रहे हैं. उन्होंने आगे कहा कि अपहरण, फिरौती व हत्याओं से राज्य में त्राहिमाम मचा हुआ है और सूबे के मुख्यमंत्री दिल्ली में एवं उप-मुख्यमंत्री विदेश घूम रहे हैं.आपको बता दें कि महागठबंधन में शामिल होने के बाद उपेंद्र कुशवाहा शुक्रवार को पटना पहुंचे थे. पटना एयरपोर्ट पर गुंजन खेमका की हत्या पर बोलते हुए उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि बिहार में गवर्नेस नाम की कोई चीज नहीं है. ये सवाल तो सीएम नीतीश कुमार से पूछा जाना चाहिए कि आखिर कब वो अपनी नींद खोलेंगे. क्या कोई अपराधी 1 अणे मार्ग में घुस जाएगा, तब सीएम नीतीश कुमार को पता चलेगा कि बिहार में लॉ एंड ऑर्डर की स्थिति ठीक नहीं है. बिहार में हर जगह लोग दहशत में है और अपराधी सरे आम घुम रहे हैं. जहां मन कर रहा है वहां घटना को अंजाम दे रहे हैं. ऐसी स्थिति एकदम बर्दाश्त से बाहर है. बिहार की जनता भुगत रही है. नीतीश कुमार को इन चीजों पर ध्यान देना चाहिए.