रिपोर्ट मो.अंजुम आलम,जमुई (बिहार)
जमुई: चकाई प्रखंड के परांची पंचायत के लाभुको ने शनिवार को डीलर द्वारा मनमानी करने व राशन किराशन वितरण नहीं किये जाने से नाराज होकर चकाई-गिरिडीह मुख्य मार्ग को जाम कर दिया।और डीलर पर कार्रवाई की मांग को लेकर जमकर बवाल काटा।इस दौरान लाभुकों ने डीलर के खिलाफ जमकर नारेबाजी की तथा कई गंभीर आरोप लगाये।
वहीं सड़क जाम कर रहे लाभुक देवनंदन राम,भीखन साह,उपेंद्र साह,महेंद्र राम,गुड़िया देवी सहित दर्जनों ग्रामीणों ने बताया कि डीलर मोलेश्वरी दास द्वारा प्रत्येक माह राशन का वितरण नहीं किया जाता है।छः माह में केवल दो माह का दिया जाता है और कार्ड में चार माह का चढ़ाया जाता है।कुछ बोलने पर डीलर द्वारा झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी दी जाती है। जिससे परेशान होकर ग्रामीणों को सड़क पर उतरना पड़ा।
सड़क जाम कर रहे लाभुकों ने जिलाधिकारी से दोषी डीलर पर कार्यवाई किये जाने की मांग की।इधर सड़क जाम की सूचना पाकर पूर्व पंचायत समिति सदस्य रंजीत राय जाम स्थल पर पहुँचे तथा जाम कर रहे लाभुकों को समझा बुझाकर कर सड़क जाम हटवाया।जाम में सैकड़ों गाड़ी फंसी रही जिससे यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा।मौके पर सड़क जाम कर रहे लाभुक देवनंदन राम,भीखन साह,उपेंद्र साह,घनश्याम साह,लक्ष्मण साह,महेंद्र राम,ब्रहमदेव साह,बमभोला साह,गणेश साह,जयदेव साह,एशो अंसारी,खैरू खातून,अर्जुन तुरी,गन्दुल तुरी,गुड़िया देवी सहित दर्जनों ग्रामीण महिलाएं व पुरुष शामिल थे।