बिहार डेस्कः मुंगेर शहर की सड़कों पर दौड़ते 2.8 लाख वाहनों को कंट्रोल करने के लिए और आए दिन लगने वाली जाम की समस्या से निजात दिलाने के लिए जल्द ट्रैफिक थाना खुलेगा।सुप्रीम कोर्ट द्वारा जाम की समस्या व सड़कों पर होने वाली दुर्घटनाओं को संज्ञान में लिए जाने के बाद राज्य सरकार ने मुंगेर सहित नौ शहरों में ट्रैफिक थाना खोलने का निर्णय लिया है। इसमें मुजप्फरपुर, नालंदा, दरभंगा, पूर्णिया, आरा, बेगूसराय, कटिहार, छपरा शामिल हैं।ट्रैफिक थाना खोलने के लिए गृह मंत्रालय ने 65 करोड़ रुपये आवंटित किए हैं। टै्रफिक थाना नहीं होने के कारण मुंगेर शहर में हमेशा जाम की समस्या से यहां के लोगों को भारी मुसीबतों का सामना करना पड़ता है। कई बार लोगों को दुर्घटनाओं का भी शिकार होना पड़ता है। जाम रहने के कारण लोग समय पर ऑफिस, स्कूल, अस्पताल तक नहीं पहुंच पाते हैं। मुंगेर शहर में ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारू रूप से चलाने के लिए 135 स्वीकृत बल में मात्र सात पुलिस बल पदस्थापित हैं।ट्रैफिक थाने में डीएसपी, इंस्पेक्टर, सब इंस्पेक्टर, हवलदार सहित पुलिस बल तैनात किये जाएंगे। इसके लिए सरकार ने 1485 पद सृजित किए हैं। इनमें 165 अफसर होंगे। 1320 पुलिस के जवानों की तैनाती की जाएगी। मुंगेर में डीएसपी सहित 18 अफसर व 140 टै्रफिक जवानों की तैनाती की जायेगी।