बिहार ब्रेकिंगः बिहार में लगातार हो रही आपराधिक घटनाओं को लेकर विपक्ष लगातार सरकार पर हमलावर रहा है। राजनीति इन हत्याओं को लेकर अक्सर गरमाती रही है। शुक्रवार के बिहार के जाने-माने व्यवसायी गोपाल खेमका के बेटे गुंजन खेमका को अपराधियों ने एके 47 से गोलियां बरसायीं और उनकी जान ले ली। कल मुजफ्फरपुर में एक ठेकेदार की गोली मारकर हत्या कर दी गयी। हत्या के बाद व्ययसायियों में आक्रोश है साथ हीं विपक्ष एक बार फिर इन हत्याओं को लेकर सरकार पर हमलावर है। बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने इन घटनाओं के लिए एक बार फिर सरकार पर निशाना साधा है।
तेजस्वी ने ट्वीट किया है कि-‘ मुजफ्फरपुर में एक व्यापारी की गोली मारकर हत्या। बिहार में गाजर-मूली की तरह लोग काटे जा रहे हैं। चहुंओर गोलियों की तड़तड़ाहट से आम आदमी खौफ में है। सीएम ने थानों की बोली लगा दी है। जातीय आधार पर पोस्टिंग हो रही है। जेडीयू नेताओं और पुलिसकर्मियों के लिए शराबबंदी कामधेनु गाय बन गयी है।’ जाहिर है विपक्ष सरकार पर हमलावर है और घटनाओं को लेकर लगातार सरकार पर निशाना साध रही है।