बिहार ब्रेकिंग-सुमित कुमार-बेगूसराय
आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर लोगों में ईवीएम के प्रति जागरूकता और जानकारी प्रदान करने के लिए बेगूसराय जिला मुख्यालय में सुविधा केंद्र स्थापित किया गया जिसका उद्घाटन शुक्रवार को जिलाधकारी राहुल कुमार ने दीप प्रज्वलित कर किया। सुविधा केंद्र में लोकसभा चुनाव में शामिल होने वाले कर्मचारी और अधिकारियों को प्रशिक्षण भी दिया जाएगा। जिलाधकारी राहुल कुमार ने बताया कि इस सुविधा केंद्र में न सिर्फ चुनाव में भाग लेने वाले कर्मचारी और और अधिकारियों को प्रशिक्षण दिया जाएगा बल्कि हर वो लोग यहां आ सकते हैं जिन्हें ईवीएम के बारे में कुछ भी समझना हो या अन्य जानकारियां लेनी हो।
सुविधा केंद्र में लोगों को पूरी वोटिंग प्रक्रिया को डमी वोट के माध्यम से भी समझाया जाएगा। सुविधा केंद्र में वीवीपैट मशीन से आम लोगों को डमी वोटिंग के जरिये स्पष्ट दिखाया जाएगा एवं जागरूक किया जाएगा कि आपका वोट उसी प्रत्याशी को मिल रहा है जिसे आप देते हैं। वीवीपैट मशीन के जरिये लोगों को जागरूक करने की व्यवस्था को जिलाधकारी ने निर्वाचन आयोग का बेहतरीन कदम बताया और उन्होंने उम्मीद जताया कि इस तरह से जागरूकता फैलाने के बाद लोगों में भ्रम की स्थिति उत्पन्न नहीं हो पाएगी। मौके पर जिले के तमाम वरीय अधिकारी मौजूद थे।