राजद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शिवानंद तिवारी आज केन्द्रीय मंत्री और बीजेपी के फायर ब्रांड नेता गिरिराज सिंह पर हमलावर थे। गिरिराज सिंह के बयानों पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए शिवानंद तिवारी ने कहा कि गिरिराज सिंह पागलों की तरह बयान देते हैं उनके बयानों के लिए उन पर मुकदमा चलना चाहिए। मीडिया रिपोर्ट्स के हवाले से सामने आ रही खबर के मुताबिक राजद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शिवानंद तिवारी ने शुक्रवार को केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर टिप्पणी की है। उन्होंने कहा कि गिरिराज सिंह पागलों की तरह बयान देते हैं। वे जिस तरह की बात करते हैं उससे समाज में तनाव पैदा होता है, ऐसे लोगों के खिलाफ मुकदमा चलना चाहिए।नीतीश को आड़े हाथ लेते हुए शिवानंद ने कहा कि वे सेक्युलर हैं तो कम्यूनल लोगों के साथ कैसे रह रहे हैं। गिरिराज सिंह के बयान पर नीतीश कुछ बोलते क्यों नहीं हैं। आखिर गिरिराज सिंह की बातों को नीतीश कुमार कैसे बर्दाश्त कर लेते हैं।