![](https://www.biharbreaking.com/wp-content/uploads/2018/12/IMG-20181221-WA0009.jpg)
कल बिहार के जाने-माने व्यवसायी गोपाल खेमका के पुत्र गुंजन खेमका की हत्या के विरोध में आज जनाधिकार पार्टी के कार्यकर्ता सड़क पर उतरे और प्रदर्शन किया। पटना के गर्दनीबा में इस प्रदेर्शन के दौरान पुलिस और जाप कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हो गयी। इस झड़प में कई पुलिसवाले भी घायल हुए हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के हवाले से आ रही खबरों के मुताबिक गर्दनीबाग थाना प्रभारी को भी चोटें आयी हैं।आपको बता दें कि बड़े कारोबारी गुंजन खेमका की हत्या और बिहार में गिरते लॉ एंड आर्डर को लेकर पप्पू यादव ने आज राजभवन मार्च का कार्यक्रम रखा था.राजभवन मार्च के दौरान पप्पू समर्थकों और पुलिस के बीच जमकर नोंकझोंक हुई. पुलिस और पप्पू समर्थकों के बीच टसल इतनी बढ़ गई कि आंशू गैस और वाटर कैनन का इस्तेमाल करना पड़ा. बताया जाता है कि इस झड़प में गर्दनीबाग थानेदार भी घायल हो गए हैं.
![](https://www.biharbreaking.com/wp-content/uploads/2022/06/IMG-20230412-WA0009.jpg)