बिहार ब्रेकिंगः क्या बिहार में लगातार हो रही आपराधिक घटनाओं का असर जेडीयू-बीजेपी के रिश्तों पर हो रहा है? यह सवाल इसलिए है क्योंकि आज बिहार के वैशाली में व्यवसायी गुंजन खेमका की हत्या के बाद बीजेपी एमएलसी का एक बयान सामने आया है जिसमें उन्होंने कहा है कि बिहार में सरकार का इकबाल खत्म हो गया है और ऐसी सरकार में रहने का कोई मतलब नहीं। मीडिया रिपोर्ट्स के हवाले से आ रही खबर के मुताबिक विधान पार्षद सच्चिदानंद राय ने सीधे तौर पर इस घटना के लिए नीतीश सरकार को जिम्मेदार ठहराया है.बीजेपी नेता और विधान पार्षद सच्चिदानंद राय ने गुंजन खेमका की हत्या के मामले में बिहार सरकार पर बड़ा हमला बोला है.
सच्चिदानंद राय ने कहा है कि सरकार का इकबाल खत्म हो चुका है. अपराधी दिनदहाड़े एके-47 से हत्या की घटना को अंजाम दे रहे हैं.उन्होंने कहा कि ऐसी घटना जंगलराज की याद दिलाती है. मैं अपने शीर्ष नेतृत्व से अनुरोध करूंगा कि ऐसी सरकार में रहने का कोई मतलब नहीं है.सच्चिदानंद राय ने कहा कि जब हमारे दल के नेता भी सुरक्षित नहीं हैं तो आम जनता की सुरक्षा भगवान भरोसे ही है. ऐसे में वे बीजेपी नेतृत्व से आग्रह करते हैं कि बिना देरी किए हमें फौरन नीतीश सरकार से अलग हो जाना चाहिए.