बिहार ब्रेकिंगः सीट शेयरिंग को लेकर बीजेपी से बगावत का झंडा बुलंद कर एनडीए को अलविदा कहने वाले रालोसपा अध्यक्ष उपेन्द्र कुशवाहा ने आज महागठबंधन का दामन थाम लिया। उपेन्द्र कुशवाहा को लेकर लंबे वक्त से यह कन्फ्यूजन बना हुआ था कि आखिर एनडीए छोड़ने के बाद वे किसी राजनीतिक खेमे का रूख करेंगे। महागठबंधन में जाने के कयास तेज थे लेकिन यहां भी सीटों पर पेच फंसता हुआ नजर आ रहा था लेकिन बीजेपी के खिलाफ राजनीतिक गोलबंदी की कवायद में आॅल इज वेल कर लिया गया और दिल्ली में महागठबंधन के साझा प्रेस काॅन्फ्रेंस में ‘कुशवाहा’ के महागठबंधन में शामिल होने का एलान कर दिया गया। महागठबंधन के दलों की संयुक्त प्रेस वार्ता में कांग्रेस नेता अहमद पटेल ने इसका औपचारिक एलान कर दिया। इस प्रेस काॅन्फ्रेंस में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव, पूर्व सीएम जीतन राम मांझी और खुद उपेन्द्र कुशवाहा सहित महागठबंधन के दूसरे नेता भी मौजूद रहे। उपेन्द्र कुशवाहा के महागठबंधन में शामिल होने के बाद प्रेस काॅन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि जनता के गुमराह करने वालों के खिलाफ महागठबंधन की लड़ाई है। नीतीश कुमार ने जनादेश का अपमान किया। देश में अघोषित आपातकाल है। उन्होंने कहा कि बिहार के डबल इंजन वाली सरकार में एक इंजन अपराध का है दूसरा भ्रष्टाचार का है। ये लड़ाई देश और संविधान बचाने की लड़ाई है। आपको बता दें कि केन्द्र सरकार में मंत्री रहे उपेन्द्र कुशवाहा लगातार अपनी उपेक्षा से नाराज थे। सीट शेयरिंग के लिए उन्होंने बीजेपी को अल्टीमेटम भी दिया था लेकिन जब भाजपा ने उन्हें गंभीरता से नहीं लिया तो उन्होंने मंत्री पद और एनडीए दोनों को छोड़ दिया। एनडीए छोड़ने से पहले भी उपेन्द्र कुशवाहा एनडीए में रहते हुए सीएम नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम सुशील मोदी के खिलाफ हमलावर रहते थे। उनकी नाराजगी बढ़ी तो उन्होंने एक तरह से बीजेपी और जेडीयू के खिलाफ मोर्चा खोल दिया था।