बिहार ब्रेकिंग: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में कोई कैबिनेट की बैठक में आर ब्लॉक दीघा सड़क के लिए 379 करोड़ रुपए की मंजूरी के फैसले पर मुहर लग गई. कैबिनेट के फैसले के बाद अब मार्च 2019 से इस सड़क का काम शुरू होगा. जानकारी के मुताबिक आर ब्लॉक से दीघा के बीच छह लेन सड़क का निर्माण इंजीनियरिंग, प्रोक्योरमेंट व कंस्ट्रक्शन (ईपीसी) मोड पर होगा. राज्य कैबिनेट ने मंगलवार को पथ निर्माण विभाग के इस प्रस्ताव की प्रशासनिक स्वीकृति को अनुमति दे दी है.
साथ ही इसके लिए 379 करोड़ 57 लाख रुपये भी मंजूर किये गये हैं. इसका निर्माण मार्च में शुरू हो जायेगा. इसके लिए टेंडर प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. फरवरी तक टेंडर प्रक्रिया फाइनल कर एजेंसी का चयन कर काम एलॉट कर दिया जायेगा. मुख्यमंत्री के निर्देश पर इसके नामकरण में बदलाव के बाद विभाग ने प्रस्ताव को कैबिनेट में अनुमोदन के लिए भेजा था.