बिहार डेस्कः सख्त शराबबंदी वाले बिहार शराब तस्करों ने शराब तस्करी के नये-नये तरीके ईजाद कर बिहार के शराबबंदी कानून को ठेंगा दिखाते रहे हैं। पुराने जुगाड़ फेल होने पर नये जुगाड़ का ईजाद भी तुरंत हो जाता है। शराब तस्करी का एक ऐसा हीं जुगाड़ सामने आया है। टेट्रा पैक के बाद कुरियर के द्वारा 90 एमएल के शीशी में रॉयल ग्रीन का व्हिस्की दिल्ली से सप्लाई किया जा रहा है। पटना के गांधी मैदान थाना की पुलिस ने एक ऐसे ही कंसाइनमेंट को।पकड़ा है।जांच के दौरान 720 एमएल के 90 शीशी (मिनिएचर) और बियर के 48 केन बरामद किए गए है।यह कंसाइनमेंट बालाजी कुरियर के द्वारा दिल्ली से भेजा गया था और इसे जेके गुड्स इलेक्ट्रिक चूड़ी मार्किट के पते पर भेजा गया था। पैकेट में इलेक्ट्रिक सामानों के बीच मे शराब को रखा गया था।हालांकि इस मामले में अभी तक सिर्फ ठेला चालक की गिरफ्तारी हुई है लेकिन कुरियर कंपनी के गोदाम को भी अभी सील कर दिया गया है।