बिहार में बेखौफ अपराधियों ने एक और बड़ी घटना को अंजाम दिया है। दरअसल अपराधियों के हौसले इस बुलंद हैं कि वे लगातार गोलियां बरसा रहे हैं। ताजा मामला बेतिया का है जहां एक शिक्षक से अपराधियों ने रंगदारी मांगी और नहीं मिला तो शिक्षक को गोली मार दी। गोली लगने के बाद शिक्षक की हालत गंभीर है उसे इलाज के लिए पटना रेफर किया गया है। जानकारी के मुताबिक घायल शिक्षक का नाम शंकर प्रसाद साह है जिसपर स्कूल जाते वक्त हमला किया गया है. घटना चुड़ही गांव की है. शिक्षक को दो गोली लगी है. गोली पैर और पीठ में लगी है जिसमे से 1 गोली पेट में फंस गई है. शिक्षक की हालत चिंताजनक बताई गई है और डॉक्टरों ने उन्हे पटना रेफर किया है. घायल शिक्षक की हालत काफी नाजुक बताई जा रही है. परिजनों ने बताया की विनय नाम का लड़का रंगदारी वसूलने आया था और रंगदारी नहीं देने के कारण उसने गाली मारी है. लड़का भी चुहड़ी गांव का ही है औक कुछ दिनों पहले ही सजा काटकर जेल से बरी हुआ है. परिजनों ने यह भी कहा कि रंगदारी मांगने की सूचना कई बार स्थानीय थाना को दी गई थी लेकिन कोई एक्शन नहीं लिया गया. मामले पर थाने के एसआई ने कहा की मामले की जांच की जा रही है और जल्द ही कार्रवाई की जाएगी.