रिपोर्ट-मो.अंजुम आलम,जमुई (बिहार)
जमुई/ सोनो-चकाई मुख्य मार्ग पर लिफ्टवा के समीप सोनो पुलिस को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है।गश्ती के दौरान पुलिस ने भारी मात्रा में अवैध शराब के साथ छः चक्का ट्रक को जब्त किया है।जबकि पुलिस को चकमा देकर अँधेरी रात का फायदा उठाते हुए चालक फरार हो गया।उसके बाद पुलिस ने ट्रक वाहन को जब्त कर थाना ले आई।इस सम्बंध में सोनो थानाध्यक्ष उमेश प्रसाद ने बताया कि देर रात्रि गश्ती के दौरान सोनो थाना क्षेत्र के लिफ्टवा के समीप BR-30G-7940 नम्बर की ट्रक तेज़रफ़्तार चकाई की ओर से आ रही थी जिसे शक की बुनियाद पर रुकवाया गया और चालक को प्लस्टिक खोल कर दिखाने को कहा गया लेकिन चालक ट्रक पर ढके प्लास्टिक को खोलने के लिए पीछे गया और फरार हो गया।वहीं पुलिस द्वारा चालक को पकड़ने की कोशिश की गयी लेकिन चालक अंधेरे का फायदा उठा कर भाग निकला।
आगे उन्होंने बताया कि चालक को भागने के बाद ट्रक को थाना लाया गया और उसको देखा गया तो ट्रक में नीचे से ऊपर तक नमक का बोरा लदा हुआ है।जब नमक का बोरा हटाया गया तो नमक के बीच में 293 कार्टून रॉयल स्टेज विदेशी शराब पाया गया।जिसे नमक के बीच सुरक्षित तरीके से लाया जा रहा था।शराब में 370mlका 1044 लीटर ,640ml का 1088 लीटर ,750ml की 369 लीटर,180ml की 86 लीटर ,कुल मिलाकर 293 कार्टून मे2588 लीटर शराब बरामद किया गया।बताया जाता है कि शराब झारखंड के गिरिडीह से बिहार के समस्तीपुर ले जाई जा रही थी।