बिहार डेस्कः बुद्ध की धरती तक जानेवाली प्रमुख मार्ग नवादा-गया तथा राजगीर-गया पथ पर तिलैया नदी डायवर्सन के बह जाने से यातायात भंग हो गया है. मंगलवार की शाम से हुई तेज बारिश के कारण हिसुआ स्थित तिलैया नदी पर पानी का बहाव तेज हो गया, जिससे नदी पर बना डायवर्सन तेज बहाव में बह गया है. जानकारी के मुताबिक, हिसुआ के समीप तिलैया नदी पर निर्माणाधीन पुल को लेकर बनाये गये डायवर्सन बुधवार को दोपहर बाद नदी में तेज बहाव शुरू हो गया और देखते ही देखते डायवर्सन बह गया. इस कारण नवादा और राजगीर का गया जिला से संपर्क पूरी तरह से अवरुद्ध हो चुका है. इस सड़क मार्ग पर वाहनों का परिचालन बुधवार से पूरी तरह ठप हो गया है. यातयात ठप हो जाने से राहगीरों एवं यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. लोग पैदल ही नदी पर बने अंग्रेजों के जमाने वाले पुल से पार कर अपने गंतव्य की ओर जाने को मजबूर हो गये हैं.