रिपोर्ट-मो.अंजुम आलम,जमुई (बिहार)
जमुई: सूबे के मुखिया नीतीश कुमार के आगमन पर जिले के खैरा थाना क्षेत्र स्थित जंगलों के बीच पूरी तरह नक्सल प्रभावित क्षेत्र में कार्यक्रम को लेकर भगवान महावीर के जन्मस्थान पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे।जंगलों के चारों ओर जवान की तैनाती की गई थी।नक्सलियों का गढ़ माने जाने वाले खैरा के जंगली एरिया रजला गांव के आसपास जिला प्रशासन द्वारा सुरक्षा को लेकर चौकस दिखे।जिला पुलिस एसएसबी सीआरपीएफ कोबरा बटालियन के जवान जंगल के चप्पे चप्पे पर तैनात रहे।सीएम के आने – जाने वाले सभी रास्ते पर बेरेकटिंक लगाये गये थे। जन्मस्थान आने वाले हर वाहन की जांच सुरक्षा बलों द्वारा की गई।वहीं मंदिर प्रवेश के प्रत्येक द्वार पर मेटल डिटेक्टर लगाये गये थे।
इतना ही नहीं बम निरोधक दस्ते भी सुरक्षा में तैनात थे। इन सभी सुरक्षा व्यवस्था की मॉनिटरिंग आईजी व डीआईजी खुद कर रहे थे।साथ ही समय- समय पर सुरक्षाकर्मियों को आवश्यक दिशा निर्देश भी देते रहे।जन्मस्थान जहाँ जाने के लिए लोग एक बार सोंचते थे।कौन नक्सलियों के गढ़ में अपनी जाने गवानी चाहेगा। लेकिन शुक्रवार को लोग भारी संख्यां में बेखौफ होकर पहुँचे।