रिपोर्ट- मो.अंजुम आलम,जमुई (बिहार)
जमुई: खैरा थाना क्षेत्र के नरियाना पुल पर वाहन चेकिंग अभियान के दौरान देर रात्रि उत्पद विभाग की टीम ने भारी मात्रा में विदेशी शराब के साथ मारुति वाहन सहित एक तस्कर को गिरफ्तार किया है।गिरफ्तार तस्कर की पहचान झारखंड के राँची निवासी अश्विन लकरा के रूप में हुई है।जो मारुति वाहन से झारखंड के राँची जिले से बिहार के बख्तियारपुर जिले लेकर जा रहा था।इस सम्बंध में उत्पाद अधीक्षक रजनीश कुमार ने बताया कि रात तकरीबन 9 बजे के आस-पास नरियाना पुल पर वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था।तभी सोनो की ओर एक मारुति वाहन आई जिसे चेक करने पर मारुति वाहन के अंदर बॉक्स बना था।
जिससे 12 कार्टून विदेशी शराब बरामद किया गया।और साथ ही वाहन को जब्त कर तस्कर को भी गिरफ्तार कर लिया गया।पूछ-ताछ के दैरान तस्कर ने बताया कि वह शराब को रांची सर लेकर बख्तियारपुर किसी व्यक्ति को पहुंचाने जा रहा यह।मौके पर उत्पाद अधीक्षक रजनीश कुमार के अलावा इंस्पेक्टर अंकेश राय,एएसआई मधुसुदन यादव,के साथ उत्पाद विभाग के सिपाही रणजीत,गौतम,
रौशन उत्तम,मदन,और गोपाल आदि को शामिल किया थे।