बिहार ब्रेकिंग-सुमित कुमार-बेगूसराय
बरौनी के लोग खेलकूद की परंपरा को अभी तक जीवित रखे हैं और यही वजह है कि यहां से सैकड़ों महिला और पुरुष खेल के माध्यम से अपना कैरियर बनाने में सफल हुए हैं। उक्त बातें बरौनी में जूनियर नेशनल वॉलीबॉल टूर्नामेंट के उद्घाटन के दौरान संबोधित करते हुए बेगूसराय जिलाधकारी राहुल कुमार ने कहा। उन्होंने आगे कहा कि राज्य स्तरीय टूर्नामेंट का लगातार आयोजन का अनुभव बरौनी के लोगों के पास है। बॉलीबॉल टूर्नामेंट के उद्घाटन से पूर्व खिलाड़ियों ने बरौनी तीन पंचायत स्थित एथलेटिक्स क्लब मैदान से भक्तियोग पुस्तकालय मैदान तक मार्च पास्ट किया। आयोजक अनिल कुमार, विकास वागीश समेत अन्य दर्शकों ने तालियों के साथ खिलाड़ियों का स्वागत एवं हौसलाफजाई की। मौके पर रिटायर्ड पुलिस अधिकारी लक्ष्मण सिंह, एसडीओ डॉ निशांत, एसडीपीओ आशीष आनंद, संजीव कुमार, परमानन्द सिंह समेत अन्य मौजूद थे।