बिहार ब्रेकिंगः आर्म्स एक्ट मामले में बेगूसराय जेल में बंद बिहार सरकार की पूर्व मंत्री मंजू वर्मा बेगूसराय की मंझौल कोर्ट में पेशी के लिए पहुंची थी। पेशी के बाद मंजू वर्मा का दर्द बाहर आ गया।पेशी के बाद मीडिया से मुखातिब होते हुए उनका दर्द छलक पड़ा.पूर्व मंत्री मंजू वर्मा और उनके पति चंद्रशेखर वर्मा की मंझौल अनुमंडल न्यायालय में पेशी हुई है. दोनों आर्म्स एक्ट मामले में बेगूसराय मंडल कारा में बंद हैं. इसी दौरान मंझौल कोर्ट के बाहर मंजू वर्मा से मीडिया ने सवाल पूछना शुरू कर दिया.
जिसके बाद वे मीडिया पर ही भड़क उठीं. फिर जब गुस्सा कम हुआ तो अपना दर्द भी साझा किया.मंजू वर्मा ने कहा कि, श्मैं बिहार की जनता, माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और तमाम मीडियाकर्मियों से यह जानना चाहती हूं कि आखिर मेरी गलती इस पूरे प्रकरण में क्या है. मैं आप मीडिया कर्मी से भी जानना चाहती हूं कि मेरी गलती क्या है.श्उन्होंने कहा कि किस जुर्म के कारण वे जेल में बंद हैं, ये तो पता चले. वहीं, इस दौरान मंजू वर्मा ने उस सवाल को पूरी तरह से खारिज कर दिया, जिसमें कहा जा रहा है कि वे आने वाले दिनों में जेडीयू को छोड़कर आरजेडी का दामन थाम सकती हैं.