सेंट्रल डेस्कः सूखे की स्थिति को देखते हुए केन्द्रीय ग्रामीण विकास राज्य मंत्री रामकृपाल यादव ने जल संसाधन मंत्री से मुलाकात कर वाणसागर से बिहार को पर्याप्त पानी छोड़ने की मांग की। रामकृपाल यादव ने जल संसाधन मंत्री से कहा कि खराब मानसून की वजह से मुख्य रूप से धान का कटोरा कहे जाने वाले शाहाबाद के विभिन्न इलाकों तथा मेरे संसदीय निर्वाचन क्षेत्र पाटलीपुत्र में किसानों की स्थिति दयनीय है। किसान मूल रूप से सिंचाइ के लिए मानसूनी बारिश एवं नहरों की उपलब्ध पानी पर हीं निर्भर रहते हैं तथा इस वर्ष खराब मानसून की वजह से भू-जलस्तर में काफी गिरावट आ गयी है। धान का कटोरा कहा जाने वाला पूरा इलाका धान की खेती के लिए सोन नहर प्रणाली पर निर्भर है। अभी रोपनी का समय खत्म होने वाला है परंतु सोन नहर में पर्याप्त पानी उपलब्ध नहीं है। मुझे जानकारी मिली है कि मध्य प्रदेश द्वारा वाण सागर बांध से पानी छोड़ा जा रहा है जिसके कारण सोन नहर में पर्याप्त पानी नहीं मिल पा रहा है। रामकृपाल यादव ने जल संसाधन मंत्री से तत्काल प्रभाव से वाण सागर बांध से पर्याप्त मात्रा में पानी उपलब्ध कराने की मांग की है।