राम मंदिर को लेकर देश की राजनीति एक बार फिर गर्म है। तीन राज्यों में बीजेपी की हार के बाद यह सवाल सर उठाने लगा है कि क्या बीजेपी राम मंदिर को लेकर और आक्रामक होगी? सवाल यह भी कि क्या बीजेपी राम मंदिर की वजह से हारी है? राम मंदिर को लेकर आज बीजेपी का अहम बयान सामने आया है। बिहार विकास मिशन की बैठक में शामिल होने पहुंचे बीजेपी कोटे से नीतीश कैबिनेट में मंत्री प्रेम कुमार ने कहा कि भगवान राम देश के सौ करोड़ लोगों के आस्था के केंद्र हैं. उन्होंने कहा कि राममंदिर कोई एजेंडा नहीं हैं. हम कोर्ट के फैसले का इंतजार कर रहे हैं. वहीं बीजेपी कोटे से मंत्री श्रवण कुमार ने तीन राज्यों में चुनाव हारने को लेकर कहा कि राज्य में जो चुनाव होते हैं वह मुद्दों पर होते हैं. इसमें गहन समीक्षा की जरूरत है, कि आखिर क्यों वहां की जनता ने हमे पसंद नहीं किया.