मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में बीजेपी के हार के बाद लगतार राजनीतिक गलियारों से बयान सामने आ रहे हैं औ विपक्षी खेमे और बीजेपी के सहयोगियों की ओर से आने वाले बयानांे पर राजनीति गरमा रही है। अब लोजपा सुप्रीमो रामविलास पासवान ने बड़ा बयान दिया है। मीडिया रिर्पोर्ट्स के हवाले से आ रही खबर के मुताबिक बीजेपी के सहयोगी दल एलजेपी के सुप्रीमो और केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान ने बृहस्पतिवार को जोर देकर कहा कि कुछ राज्यों में हाल ही में हुए विधानसभा चुनावों में भाजपा की हार का आगामी लोकसभा चुनाव पर कोई असर नहीं पड़ेगा। पासवान ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 2019 में जीत के लिए सत्ताधारी एनडीए का नेतृत्व करेंगे। केन्द्रीय मंत्री पासवान ने तीन राज्यों में भाजपा की हार के लिए सत्ता विरोधी लहर को जिम्मेदार माना है। उन्होंने कहा कि सत्ता विरोधी लहर के बावजूद मध्य प्रदेश और राजस्थान में भाजपा का वोट शेयर लगभग कांग्रेस के बराबर ही रहा। इन दोनों राज्यों में कांग्रेस को जीत हासिल हुई।रामविलास पासवान ने कहा कि लोकतंत्र में जनता के जनादेश का सदैव सम्मान किया जाता है। उन्होंने कहा कि अब इन तीनों राज्यों में कांग्रेस सत्ता में आयी है और उसे वहां काम करना चाहिए। गौरतलब है कि अगले साल होने वाले आम चुनाव से पहले भाजपा को राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में बड़ा झटका लगा है।