बिहार ब्रेकिंग-सुमित कुमार-बेगूसराय
बेगूसराय- खेल ही खिलाड़ियों की पहचान होती है और कड़ी मेहनत के बल पर ही जीत हासिल होती है। बेगूसराय के बहुत युवा खेल के वल पर उंचे मुकाम पर पहुचकर ज़िला का नाम रौशन कर रहे हैं। उक्त बातें तेघड़ा प्रखंड के मैदान में वाॅलीबाल टूर्नामेंट मैच के फाइनल में भाजपा जिला अध्यक्ष ने कहीं। स्पोर्ट्स क्लब दनियालपुर द्वारा आयोजित जिला स्तरीय वॉलीबाल मैच के फाइनल मुकाबले में रतनपुर की मजबूत टीम ने दुलारपुर को 3-0 से पराजित कर चैंपियन बनी। पांच सेटों के मुकाबला में रतनपुर ने लगातार तीनों सेट जीतकर दुलारपुर को धूल चटाया। मैच के दूसरे सेट में दुलारपुर के चिक्कू की शानदार स्मैसिंग के कारण रतनपुर की टीम पर दबाव बनाने का प्रयास किया। लेकिन रतनपुर के शंभू द्वारा झन्नाटेदार स्मैश को दुलारपुर के डिफेंडर नहीं बचा सके, और सेट 25- 17 पर समाप्त करवाया। तीसरे सेट में आसानी से रतनपुर के खिलाडियों ने मैच को जीत कर शील्ड पर कब्जा जमा लिया। इससे पहले टीसीएम मधुरापुर और दुलारपुर के बीच खेले गए पहले सेमीफाइनल मुकाबले में टीसीएम को तीन के मुकाबले दो से हार का सामना करना पड़ा। दुलारपुर को मिली इस जीत के सहारे फाइनल में प्रवेश मिला जबकि नवभारत क्लब बीहट को रतनपुर ने आसानी से तीन शून्य से हराकर फाइनल में अपनी जगह बनाई। फाइनल मैच में मुख्य अतिथि भाजपा जिलाअध्यक्ष संजय सिंह तथा पूर्व जिला अध्यक्ष संजय सिंह, सेंट्रल बैंक के ब्रांच मैनेजर सुरेश कुमार द्वारा विजेता और उपविजेता टीमों को शील्ड देकर प्रोत्साहित किया गया। मौके पर कृष्णनंदन सिंह, दीपक राय, सरोज राय, विकास कुमार, वार्ड पार्षद रेणू कुमारी बैजनाथ महाराज सहित अन्य लोगो ने खिलाड़ियों को हौसला अफजाई की। टूर्नामेंट में मैन ऑफ द मैच रतनपुर के शंभू कुमार को मिला जबकि मैन ऑफ द सीरिज दुलारपुर के चिक्कू को दिया गया।