बिहार ब्रेकिंग-रंजन कुमार-शेखपुरा
बिहार सरकार के सूचना एवं जन-सम्पर्क विभाग के द्वारा आज प्रचार रथ एवं नुक्कड़ नाटक का प्रदर्शन बरबीघा एवं शेखोपुरसराय प्रखंड मुख्यालय में किया गया। दोनों स्थलों पर कला जत्था के कलाकारों के द्वारा मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना बाल-विवाह दहेज उन्मूलन विकसित बिहार के सात निश्चय योजनाओं आदि कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दर्शकों को गीत-संगीत एवं नाटक के माध्यम से दी गई। बिहार सरकार का मुख्य उद्देश्य है कि आम लोगों को सरकारी योजनाओं के बारे में कई माध्यम से जागरूक किया जाय। आज दोनों स्थलों पर गीत-संगीत नृत्य और जागरूकता रथ के माध्यम से लोगों को अवगत कराया गया। नुक्कड़ नाटक के माध्यम से बाल-विवाह दहेज प्रथा, शराब बंदी, शौचालय का निर्माण घर का सम्मान आदि योजनाओं के बारे में जानकारी गीत-संगीत एवं नाटक के माध्यम से विकास दूत के कलाकारों के द्वारा दी गई।
इस अवसर पर सत्येन्द्र प्रसाद जिला सूचना जन-सम्पर्क पदाधिकारी के द्वारा विकसित बिहार के साथ निश्चय योजनाओं के बारे में जानकारी से विस्तृत जानकारी दी गई। आर्थिक हल युवाओं को बल के तहत सभी योजना अति महत्वपूर्ण है। युवाओं को तकनीकी ज्ञान के लिए बिहार स्टूडेंस क्रिडिट कार्ड योजना, मुख्यमंत्री निलश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना एवं कुशल युवा कार्यक्रम महत्वपूर्ण योजना है। तकनीकी ज्ञान के लिए सभी जिलों में पाॅलोटेक्निक काॅलेज, इंजिनियरिंग काॅलेज, एएनएम प्रशिक्षण केंद्र आदि खोले जा रहे है। उन्होंने दर्शकों से कहा कि सरकारी योजना का लाभ प्राप्त नहीं होने पर लोक शिकायत निवारण केंद्र में अपना आवेदन देकर समस्याओं को निवारण करायें। कार्यक्रम में उपस्थित अशोक कुमार अंचलाधिकारी बरबीघा ने अपने सम्बोधन में कहा कि सरकार की योजनाओं के बारे में जानिये और उसका लाभ प्राप्त करने के लिए प्रयत्नशील रहेंगे। जागरूकता रथ के द्वारा महिलाओं के लिए आरक्षण, छात्रवृति, पोशाक योजना, साइकिल योजना, मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना, मुख्यमंत्री कन्या सुरक्षा योजना, पेंशन योजना, मुख्यमंत्री आवास योजना, मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना, के साथ-साथ सैकड़ों योजनाओं के बारे में आॅडियों-विडियों की सहायता से सरकार की कल्याणकारी और लोकोपयोगी योजनाओं के बारे में दी गयी। इस अवसर दुलारचंद रजक, प्रखंड प्रमुख सुदो राम स्थानीय मुख्यिा वार्ड मेम्बर के साथ कई सम्मानित जन प्रतिनिधि उपस्थित थें।