बिहार ब्रेकिंग-सुमित कुमार-बेगूसराय
बेगूसराय में शादी समारोह से एक दिन पहले घर में अफरातफरी का माहौल तब बन गया जब शादी में चलाने के लिए लाए गए पटाखा से चार लोग घायल हो गए, जिसमें एक की हालत गंभीर है। सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। शादी समारोह को लेकर घर मे पूरा गहमागहमी का माहौल था, रिस्तेदार आ चुके थे। हर कोई गाने बजाने और हंसी मजाक में तल्लीन था तभी एक धमाका हुआ और फिर सन्नाटा छा गया। मामला है बेगूसराय जिले के तेघड़ा थानांतर्गत कैंची मोड़ सलेमपुर तितु की जहां मिलन ठाकुर के पुत्र का बारात बुधवार को जाना था। अभी दूल्हा का हल्दी का रश्म किया जा रहा था तभी एक धमाका हुआ और अफरातफरी मच गई। घटना में एक लड़की समेत चार लोग घायल हो गए। घायलों में जितेंद्र ठाकुर, रविन्द्र ठाकुर राजीव कुमार समेत एक लड़की है। घटना के कारणों के बारे में कुछ लोगों का कहना है कि पटाखा फूटने से घटना घटी तो कुछ लोगों का कहना है कि पटाखा बम बनाने के लिए सिलवट पर कुछ पिसा जा रहा था तभी धमाका हो गया। घटनास्थल पर सिलवट के टुकड़े और खून के छींटे मिले हैं। घटना की सूचना मिलते ही तेघड़ा डीएसपी आशीष आनंद, तेघड़ा इंस्पेक्टर सह थानाध्यक्ष शरत कुमार घटनास्थल पर पहुंच छानबीन शुरू कर दी है। डीएसपी ने बताया कि घटना के कारणों के बारे में अभी कुछ नहीं कहा कि सकता है, एफएसएल की टीम बुलाई जा रही है। एफएसएल के जांचोपरांत ही घटना के कारणों का खुलासा किया जाएगा। वहीं तेघड़ा चिकित्सा प्रभारी ने बताया कि हाई सेंसिटिव इनक्लूसिव विस्फोट से लोग इस तरह घायल होते हैं।