बिहार ब्रेकिंगः आज के चुनाव नतीजों ने देश की राजनीतिको गरमा दिया है। दरअसल राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, तेलंगाना और मिजोरम विधानसभा चुनाव के नतीजे अब हमारे सामने हैं। बीजेपी राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ जैसे महत्पवूर्ण राज्य हार गयी है। इस हार पर राजनीति गर्म हैं और राजनीतिक दलों से आने वाले अलग-अलग बयान इस राजनीति को और गरमा रहे हैं। आज चुनाव परिणाम को लेकर सांसद सह जन अधिकार पार्टी के संरक्षक पप्पू यादव ने सीएम नीतीश कुमार पर निशाना साधा है। सीएम नीतीश कुमार को लेकर पप्पू यादव ने कहा कि अगर नीतीश कुमार बीजेपी से हाथ नहीं मिलाते तो आज विपक्ष की ओर से कॉमन प्रधानमंत्री होते। नीतीश कुमार जब लालू यादव से हाथ मिलाए और महागठबंधन की सरकार बनी तो वो अक्सर बोलते थे कि मैं मर जाऊंगा लेकिन बीजेपी के साथ नहीं जाऊंगा। लेकिन नीतीश कुमार अपनी बात पर नहीं टिके और पाला बदलकर बीजेपी से हाथ मिला लिया।
पप्पू यादव ने कहा कि कारण चाहे जो भी हो, नीतीश कुमार को भाजपा के साथ नहीं जाना चाहिए था। इससे नीतीश कुमार की राजनीतिक साख और विश्वसनीयता दोनों में कमी आयी है। सांसद पप्पू यादव का कहना था कि जिस तरीके से नीतीश कुमार ने बीजेपी से हाथ मिलाया, उससे साफ जाहिर होता है कि वो सत्ता के लिए कुछ भी कर सकते हैं। अगर ऐसा वो नहीं करते तो आजादी के बाद विरोधी पार्टियों की ओर से कॉमन प्रधानमंत्री का उम्मीदवार बनते। लेकिन कभी-कभी वक्त और हालात किसी भी व्यक्ति को समाज में कमजोर कर देता है। उन्हें बीजेपी से हाथ मिलाने की जगह पर सत्ता छोड़ देनी चाहिए थी।