मोदी मैजिक’ का टूटा तिलिस्म, छत्तीसगढ़ में बीजेपी की बड़ी हार मोदी मैजिक’ का तिलिस्म पूरी तरह आज के चुनाव परिणामों के बाद टूटता नजर आ रहा है। पांच राज्यों के विधानचुनाव परिणाम तकरीबन आने वाले हैं। रूझानों से यह तय हो गया है कि मध्य प्रदेश को छोड़कर बीजेपी बाकी राज्यों में हार रही है। और छत्तीसगढ़ में तो बुरी तरह हार रही है। राजस्थान में कांग्रेस की सरकार बननी तय है. जबकि मध्य प्रदेश में अभी भी कांटे का मुकाबला जारी है. एमपी में बीजेपी और कांग्रेस के बीच आगे – पीछे की रेस जारी है लेकिन फिलहाल बढ़त बीजेपी के पास है. एमपी में अगर बीजेपी वापसी करती है तो यह शिवराज सिंह चैहान के लिए बड़ी जीत होगी. शिवराज चैथी बार मुख्यमंत्री बन सकते हैं. तेलंगाना में उम्मीद के मुताबिक सत्तारूढ़ ज्त्ै ने बंपर वापसी की है. जबकि मिजोरम में 2008 के बाद डछथ् ने सत्ता में वापसी की है. कांग्रेस को मिजोरम में हार का मुंह देखना पड़ा है.अबतक के चुनाव नतीजों का अपडेट बता रहा है कि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस 60, बीजेपी 16 और अन्य 7 सीटों पर आगे है. राजस्थान में कांग्रेस 97 सीटों पर आगे है तो बीजेपी को 74 सीटों पर बढ़त मिली हुई है.मध्य प्रदेश में बीजेपी को 111 और कांग्रेस को 109 सीटों पर बढ़त मिली हुई है