रिपोर्ट- मो.अंजुम आलम,जमुई (बिहार)
जमुई:-मलयपुर थाना क्षेत्र के कटौना गांव निवासी चर्चित पूर्व मुखिया धनंजय सिंह हत्याकांड के मुख्य शूटर को जमुई पुलिस ने झारखंड के सरायकेला से गिरफ्तार कर लिया है।गिरफ्तार शूटर के पास से मृतक पूर्व मुखिया का फोटो,घटना में इस्तेमाल किये जाने वाले सिम कार्ड,मोबाइल और बाइक भी बरामद किया है।गिरफ्तार शूटर की पहचान लक्ष्मीपुर थाना क्षेत्र के ककनचोर गांव निवासी पुनीत सिंह के पुत्र ललन सिंह उर्फ बबन सिंह के रूप में हुई है।जिसपर पहले से लक्ष्मीपुर व झाझा थाना में लूट और अपहरण का कई मामला भी दर्ज है।
ज़मीनी विवाद में पूर्व मुखिया की कराई गई थी हत्या
सोमवार को प्रेस वार्ता के दौरान एसपी जगुनाथरेड्डी ने बताया कि पूर्व मुखिया धनंजय सिंह की हत्या मामले में मुख्य शूटर ललन सिंह उर्फ बमबम सिंह को झारखंड के सरायकेला से गिरफ्तार कर लिया गया है।आगे उन्होंने बताया कि यह हत्या ज़मीनी विवाद को लेकर सुनियोजित ढंग सुपारी किलर द्वारा करवाई गई थी।गिरफ्तार शूटर के स्वीकारोक्ति बयान में कई लोगों का नाम सामने आया है जिसकी जांच की जा रही है।और साथ ही हत्या की साजिश रचने व पैसा देकर हत्या करवाने वाले कि गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।
5 लाख रुपये में हुआ था सौदा,साजिश के तहत दी गई थी वारदात को अंजाम
आगे एसपी जगुनाथरेड्डी ने बताया कि इस हत्या के लिए 5 लाख रुपये में डील हुई थी।इस हत्या की साजिश रचने वाला रालोसपा नेता अनिल सिंह जो ब्लैक डायमंड ग्रुप ऑफ एजुकेशन के निदेशक हैं।उनके चालक ओम सिंह द्वारा पूर्व मुखिया की हत्या करने के लिए 5 लाख रुपये की सुपारी दी गई थी।और साथ ही एसपी ने बताया कि इस हत्या की साजिश रचने वाले को भी जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
02 दिसम्बर को सुपारी कीलर द्वारा गोली मारकर की गई थी पूर्व मुखिया की हत्या
मालूम हो कि पूर्व मुखिया धनंजय सिंह की हत्या बीते 2 दिसंबर को जमुई-देवघर मुख्यमार्ग पर कटौना बायपास में उस वक्त कर दी गई थी जब वो अपने सीमेंट गोदाम के पास खड़े थे।बाइक सवार अपराधियों ने पूर्व मुखिया को गोलियों से छलनी कर दिया था जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई थी। इस मामले में मृतक के परिजनों के बयान पर रालोसपा नेता और ब्लैक डायमंड ग्रुप ऑफ एजुकेशन के निदेशक अनिल सिंह सहित तीन को नामजद अभियुक्त बनाया गया था।पूर्व मुखिया हत्या मामले में अपराधियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग भी जोड़ पकड़ने लगी थी। बिहार सरकार के पूर्व मंत्री नरेन्द्र सिंह ने हत्याकांड में शामिल अपराधियों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी की मांग की थी।
छापेमारी टीम में थानाध्यक्ष सहित कई वरीये पदाधिकारियों को को किया गया था शामिल
शूटर की गिरफ्तार करने के लिए एसपी द्वारा बनाये गये टीम में पुलिस उपाधीक्षक लालबाबू यादव, एसडीपीओ रामपुकार सिंह पुलिस निरीक्षक सुदर्शन राम मलयपुर थाना प्रभारी अमीत कुमार लक्ष्मीपुर थानाध्यक्ष सुभाष कुमार सिंह गिद्धौर थानाध्यक्ष ब्रजेश कुमार बरहट थानाध्यक्ष सुनील कुमार जिला असूचना ईकाई के अमीत तिवारी व अमृत तिग्गा शामिल थे।