
बिहार ब्रेकिंग-रविशंकर शर्मा

अनुमण्डल मुख्यालय में धान खरीद को लेकर हुई पैक्स अध्यक्षों की बैठक में शत प्रतिशत धान अधिप्राप्ति की माँग उठी। अनुमण्डल के विभिन्न पंचायत के दर्जनों पैक्स अध्यक्षों ने बैठक में भाग लेते हुए बताया कि वर्तमान सरकारी नीति और आदेश के अनुसार सात से आठ प्रतिशत धान की ही खरीद की जा सकती है। ऐसे में बाकी धान का किसान क्या करेंगे? और अगर शीघ्र शत प्रतिशत खरीद नही की गई तो किसानों के सामने भुखमरी की नौबत आ जायेगी। ऐसे में यदि सरकार शत प्रतिशत धान नही खरीद करती है तो पैक्स अध्यक्ष किसानों के साथ समूचे अनुमण्डल में आंदोलन को मजबूर हो जाएंगे। चूँकि किसानों के पास फसल बेचकर जीवन यापन करने के सिवा कोई दूसरा रास्ता नही है। किसान की पूँजी उनकी फसल ही होती है, अतः सरकार अतिशीघ्र शत प्रतिशत धान खरीदने का इंतजाम करे अथवा भुखमरी के कगार पर पहुँच चुके किसानों के उग्र आंदोलन का सामना करने को तैयार रहे।