बिहार डेस्कः मैथिली साहित्य के नामवर सिंह कहे जानेवाले प्रसिद्ध आलोचक मोहन भारद्वाज का निधन हो गया. 15 दिनों से कोमा में चले गये श्री भारद्वाज ने मंगलवार की सुबह पांच बजे रांची के राज अस्पताल में अंतिम सांस ली. 75 वर्षीय इस लेखक ने मैथिली आलोचना के क्षेत्र में अनवरत एकल पाठ अर्थात काव्य पाठ बलचनमा पृष्ठभूमि ओ प्रस्थान आदि महत्वपूर्ण पुस्तक देने के साथ ही पहली बार प्रसिद्ध लोक कवि डाक पर गवेषणात्मक लेखन किया.