
बिहार ब्रेकिंग-रंजन कुमार-शेखपुरा

शेखपुरा प्रखंड के गवय पंचायत में अपर समाहर्ता सत्य प्रकाश शर्मा, एवं स्थानीय मुखिया नीलम कुमारी संयुक्त रूप से फीता काटकर आरटीपीएस काॅन्टर का उद्घाटन किया। आय, जाति, आवसीय, ओबीसी आदि प्रमाण पत्र के लिए लोगों को अब प्रखंड मुख्यालय शेखपुरा जाना नहीं पड़ेगा। प्रमोद कुमार राम, जिला पंचायती राज पदाधिकारी ने बताया कि बिहार राज्य का यह दूसरा पंचायत है जहाँ पर स्थानीय लोगों की सुविधा के लिए आरटीपीएस काॅन्टर का शुभारंभ किया गया। अपर समाहर्ता के द्वारा पंचायत सरकार भवन का निरीक्षण किया गया। उन्होंने स्थानीय मुखिया को कहा कि भवन की साफ-सफाई करायें। फर्नीचर को अपने-अपने कमरों में सुसज्जित करें।
अपर समाहर्ता ने सुरेश माॅझी, विकास मित्र को कर्तव्यों का पाठ पढ़ाया। उन्होंने कहा कि वंचित लोगों की आवाज अधिकारियों तक पहुँचायें और उनकी समस्याओं को समाधान करें। अपर समाहर्ता ने स्थानीय प्रतिनिधियों को सरकार का मुख्य उद्देश्य है कि सभी समस्याओं को समाधान पंचायत सरकार भवन में हो। पंचायत सचिवों को ससमय अपना कार्य पूर्ण कर विकास में योगदान देने का निर्देश दिया। आज आरटीपीएस काॅन्टर पर दो लोगों का आवासीय और जाति प्रमाण पत्र बनाने के लिए आवेदन अपलोड किया गया, जिसका नाम उमेश ठाकुर और पुष्पा देवी है। उन्हें प्रमाण पत्र के लिए पावती रसीद निकाल कर दिया गया। सत्येन्द्र प्रसाद जिला जन सम्पर्क पदाधिकारी के द्वारा सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के बारे में स्थानीय लोगों को बताया गया। पंचायत सरकार भवन के लिए सम्पर्क पथ पूर्ण करने का निर्देश स्थानीय मुखिया के प्रतिनिधि भोला जी को दिया गया है। इस अवसर पर वरीय कोषागार पदाधिकारी शशि कांत आर्य, प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी, संरपंच कमल राम आदि प्रतिनिधि के साथ-साथ सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।