मो.अंजुम आलम,जमुई (बिहार)
जमुई: बिहार राज्य आंगनबाड़ी कर्मचारी संघ की जिला अध्यक्ष विद्या कुमारी एवं जिला महासचिव स्नेह लता के द्वारा संयुक्त रूप से एक प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा कि आंगनबाड़ी सेविका सहायिका अपनी चट्टानी एकता का परिचय देते हुए लगातार पांचवें दिन भी हड़ताल पर डटी है।महासचिव स्नेहलता ने बताया कि आईसीडीएस के सभी कार्य पूरी तरह से ठप है।सरकार को इसकी कोई चिंता नहीं है। नौनिहाल बच्चे जो देश का भविष्य हैं सड़कों पर खेलते नजर आ रहे हैं।गर्भवती एवं धात्री माताएं और कुपोषित बच्चे आंगनबाड़ी केंद्र पर मिलने वाले लाभ से वंचित है।और सरकार कुम्भकर्णी नींद में आराम से सोये हुए हैं।
आगे उन्होंने बताया कि पटना में होने वाले संयुक्त संघर्ष समिति की राज्यस्तरीय बैठक के निर्णय अनुसार आगे का कार्यक्रम तय कर आंदोलन को और तेज किया जाएगा। आंगनबाड़ी सेविका सहायिका अपने हुंकार से सरकार की कुंभ करनी निद्रा को तोड़ेगी और साथ ही उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 15 सौ रुपए बढ़ाकर जो सेविका के साथ क्रूर मजाक किया है। उसका जवाब सेविका सहायिका आने वाली लोकसभा चुनाव के समय देगी।सूबे में बिहार सरकार नीतीश कुमार महिला के विकास का ढोल और ढिंढोरा पीट रही है जबकि पढ़ी-लिखी सेविका एक मजदूर से भी बदतर जीवन व्यतीत करने को विवश हैं।