मो.अंजुम आलम,जमुई (बिहार)
जमुई/चकाई: सिद्धू कानू स्पोर्टिंग क्लब द्वारा आयोजित फुटबाल टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में गजही फुटबॉल टीम ने शूटआउट में बंदरभंगुआ फुटबॉल टीम को दो के मुकाबले तीन गोल से हराकर शिल्ड पर कब्जा कर लिया।चकाई प्रखंड के मोहलिया मैदान पर आयोजित इस एक दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट में बिहार तथा झारखंड के आठ टीमों ने भाग लिया।जिसमें फाइनल में बिहार के ही गजही एवं बंदरभंगुआ टीम के बीच भिड़ंत हुआ।45 मिनट चले इस फाइनल मैच में मुकाबला गोल रहित रहा।
अंत में रेफरी द्वारा दोनों टीमों को पेनाल्टी शूटआउट मारकर विजेता बनने का मौका दिया गया।जिसमें गजही फुटबॉल टीम ने दो के मुकाबले तीन गोल दागकर फाइनल मैच जीत लिया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सह चकाई विधायक सावित्री देवी द्वारा विजेता एवं उपविजेता टीम को बड़ा एवं छोटा शील्ड प्रदान किया गया। इसके अलावे आयोजक द्वारा विजेता टीम गजही को 15000 हजार रुपये तथा उपविजेता टीम बंदर भंगुआ को 10000 हजार पुरस्कार स्वरूप विधायक के हाथों प्रदान करवाया गया।
मौके पर विधायक ने खिलाड़ियों का हौसला अफजाई करते हुए कहा कि आप लोगो का खेल देखकर बहुत खुशी हुई आप सबों ने अच्छा खेला हमारी हार्दिक कामना है कि आप सब प्रखंड ही नहीं अपने खेल से देश का नाम रौशन करें।इस फाइनल मैच में निर्णायक की भूमिका दिनेश मुर्मू तथा लाइंस मेन का कार्य वर्गीश बेसरा और शेलेन्द्र बास्के ने निभाया।इस टूर्नामेंट का आयोजन देबलाल हांसदा ने किया। मौके पर राजद नेता विजयशंकर यादव, नुन्धन शर्मा, रामेश्वर यादव, शिवनारायण यादव, मुंशी मरांडी,विनय हांसदा, राजेंद्र यादव, मोहम्मद फिरोज,रोहित यादव, जयनारायण यादव सहित दर्जनों लोग मौजूद थे।