पं• दिलीप आचार्य: साप्ताहिक राशिफल
रविवार दिनांक 9:12 2018 से शनिवार दिनांक 15 12 2018 तक
मेष राशि -सप्ताह के आरंभ में भाग्य का साथ मिलेगा ।मंगलवार से कार्य क्षेत्र में अस्थिरता का माहौल रहेगा ।गुरुवार को अकस्मात आय के योग बनेंगे। व्यर्थ की भागदौड़ से सुख में बाधा उत्पन्न होगी ।शनिवार को व्यय की अधिकता चिंता का कारण बन सकती है। कुल मिलाकर सप्ताह औसत रहेगा।
उपाय
शनि की अनुकूलता प्राप्त करने के लिए किसी श्रमिक की सहायता करें ।
वृष राशि -सप्ताह के आरंभ में अष्टमस्थ चंद्र एवं शनि की युति व्यर्थ की परेशानी तथा बाधा उपस्थित कर रहा है । दशमस्थ मंगल कार्य कुशलता तथा क्षमता में वृद्धि करेगा ।राजनीति से जुड़े लोगों के लिए सप्ताह अनुकूल है। रोग ऋण एवं शत्रु की संख्या में वृद्धि के योग हैं ।जीवन साथी के साथ बहस मन को खिन्न कर सकता है।
उपाय
माता का आशीर्वाद ले पूरे और सप्ताह रात्रि में दूध का त्याग करें।
मिथुन राशि –द्वितीय भावस्थ राहु धन संबंधी चिंता से ग्रस्त रखेगा ।अष्टम भाव में गुरु सूर्य एवं बुध की युति रोगों में वृद्धि का कारक है ।सरकारी सेवा से जुड़े हुए लोगों के लिए समस्याएं उत्पन्न हो सकती हैं ।सावधानी ना रखने पर दांपत्य जीवन में कटुता के संकेत हैं ।प्रतिकूल परिस्थितियों में भी भाग्य का साथ निरंतर मिलता रहेगा ।
उपाय -किसी जरूरतमंद को हरी सब्जियां दान में दे ।
कर्क राशि – सप्ताह के मध्य में स्वास्थ्य को लेकर सतर्क रहने की आवश्यकता है ।ऐश्वर्य एवं सुख के साधनों में वृद्धि होगी ।संतान की उन्नति के मन प्रसन्न रहेगा। अचानक उपस्थित खर्चों को संभालने के लिए ऋण की भी जरूरत पड़ सकती है ।अष्टमस्थ मंगल के कारणवाहन प्रयोग में सावधानी रखें ।पशुओं से भी चोट इत्यादि लगने का भय बना रहेगा।
उपाय -भगवान शिव की उपासना करें
सिंह राशि– इस सप्ताह स्वगगृही शुक्र पराक्रम में वृद्धि करेगा एवं मातृ सुख की प्राप्ति होगी ।भाइयों से मेलजोल बढ़ने के संकेत हैं। भाग्यवश कुछ ऐसा होगा जिसका लाभ आपको मिलेगा। माता के स्वास्थ्य को लेकर कुछ चिंता के संकेत हैं ।पंचम भाव में विष दोष के कारण आप की लोकप्रियता में कमी आ सकती है। संतान को लेकर को किसी उलझन का सामना करना पड़ सकता है ।जीवनसाथी के साथ नरमी से पेश आएं अन्यथा मामला तूल पकड़ सकता है।
उपाय –बंधु बंधुओं को मिष्टान्न खिलाएं।
कन्या राशि- प्रभावशाली वाणी के कारण बिगड़े हुए काम पूर्ण होंगे। गुरुवार को कहीं जाने का कार्यक्रम भी बन सकता है। पूरा सप्ताह भागदौड़ में बीतने के संकेत हैं हालांकि इस भागदौड़ का परिणाम अनुकूल रहेगा। भावनात्मक रूप से स्थिर रहें अन्यथा लोग आपकी भावना का गलत फायदा उठा सकते हैं। सप्ताहांत में आय के अच्छे संकेत हैं हालांकि व्यय में भी कमी नहीं रहेगी ।
उपाय -किसी बीमार बुजुर्ग महिला की सहायता अवश्य करें।
तुला राशि- लग्नेश शुक्र आपके आकर्षण में वृद्धि कर रहा है। मंगलवार एवं बुधवार को नवीन निवेश की योजनाएं बनेंगी ।शरीर में आलस्य की अनुभूति के कारण पूर्व योजनाओं में भी परिवर्तन होते रहेंगे।धनागमन का मार्ग प्रशस्त होगा। संतान की प्रगति के संबंध में आप कोई बड़ी प्लानिंग कर सकते हैं ।सामाजिक कार्यक्रमों में व्यस्तता बढ़ सकती है ।
उपाय –किसी मंदिर में जाकर पके केले का दान करें ।
वृश्चिक राशि – सप्ताह के आरंभ में यात्रा का कार्यक्रम बन सकता है ।छोटी दूरी की यात्राएं आपके लिए लाभदायक ही रहेंगे। पूरे सप्ताह भाग्य की स्थिति में निरंतर उतार-चढ़ाव आते रहेंगे। शुक्रवार को खरीदारी करने का योग है। ऐश्वर्य के साधनों में वृद्धि होगी। जीवनसाथी के साथ कहीं पर्यटन की योजना भी बन सकती है।
उपाय- मूली का दान करें।
धनु राशि- सप्ताह के आरंभ में लग्न में बनता हुआ विष दोष आत्मविश्वास में कमी लाएगा। संक्रमण जनित बीमारियां हो सकती है। मंगलवार से संचित धन में कमी के संकेत है। पूर्व निर्धारित योजनाओं में फेरबदल के कारण असमंजस की स्थिति उत्पन्न होगी ।इस सप्ताह वाद विवाद को टालना ही हितकर रहेगा ।
उपाय- माता का आशीर्वाद प्राप्त करें।
मकर राशि -सप्ताह के आरंभ से ही कार्य की अधिकता से शारीरिक व मानसिक थकान का अनुभव करेंगे ।बुधवार से नए प्रोजेक्ट पर काम करने का समय आ गया है ।इस सप्ताह आप कोई ऐसा निर्णय लेंगे जो आपके भविष्य को प्रभावित करेगा ।आय और व्यय में संतुलन बनाने की आवश्यकता है अन्यथा आर्थिक स्थिति डावांडोल हो सकती है।
उपाय- हनुमान मंदिर में लड्डू का प्रसाद चढ़ाएं और उसे गरीबों में बांटे।
कुंभ राशि- सप्ताह के आरंभ में व्यर्थ की चिंता कीअधिकता से मन बोझिल रहेगा।किसी काम काम को पूर्णता से करने की बजाय उसे पूरा करने पर ज्यादा जोर रहेगा ।जो भी निर्णय ले स्पष्ट लें अन्यथा परिणाम प्रभावित होगा। बुधवार से कोई पुराना रोग फिर से उभर सकता है ।मौसम जनित बीमारियां हो सकती है।
उपाय- किसी गरीब व्यक्ति को ऊनी वस्त्र दान करें ।
मीन राशि -सप्ताह के आरंभ से ही संतान की गतिविधियां चिंता का कारण हो सकती है। मंगलवार से कार्य क्षेत्र में प्रगति के संकेत हैं ।बुधवार एवं गुरुवार को आकस्मिक व्यय के कारण आर्थिक स्थिति प्रभावित हो सकती है । जल्दबाजी में लिया गया निर्णय कष्ट देगा। शुक्रवार से शारीरिक कार्य क्षमता में कमी के संकेत है । कहीं घूमने जाने का विचार भी बन सकता है या घर में मांगलिक कृत्य का ही आयोजन हो सकता है ।
उपाय -शनिवार को पीपल के वृक्ष की पूजा लाभदायक होगी।