बिहार ब्रेकिंगः बीजेपी अपने दो सहयोगियों से खासा परेशान रहती है। महाराष्ट्र में शिवसेना और बिहार में रालोसपा सहयोगी होते हुए भी बीजेपी पर हमलावर रहती है। शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे और रालोसपा अध्यक्ष उपेन्द्र कुशवाहा लगातार बीजेपी पर हमलावर रहते हैं। कांग्रेस सांसद ने इस खट्टी दोस्ती पर एक बयान दिया है। कांग्रेस सांसद ने कहा कि बीजेपी में कुशवाहा और उद्धव ठाकरे पर कार्रवाई की हिम्मत नहीं है। रालोसपा और शिवसेना के हमलों पर बीजेपी की चुप्पी पर सांसद तारिक अनवर ने हमला बोलते हुए कहा कि एनडीए पर उन्हीं की सरकार में शामिल शिव सेना तो साढ़े चार सालों से सरकार की निंदा कर रही है.
उपेंद्र कुशवाहा ने तो अभी शुरूआत की है. तारिक ने कहा कि एनडीए के पास इतनी हिम्मत नहीं कि वह कुशवाहा और शिव सेना पर एक्शन ले सके. कटिहार के एमपी तारिक अनवर ने पीएम मोदी के चुनावी रैली मे कांग्रेस पर किये जा रहे हमले और सोनिया गांधी, राहुल गांधी पर दिये जा रहे बयानों पर कहा कि पीएम अपनी गरिमा को भूल गये हैं. वह जिस तरह की भाषा का प्रयोग करते हैं. ऐसा लगता है कि वह देश के पीएम नहीं है, वो तो आरएसएस के प्रचारक ही समझते हैं. साथ ही तारिक अनवर ने कहा कि पीएम कांग्रेस मुक्त भारत की बात करते हैं. लेकिन देश के लोगों को एहसास हो गया है कि बिना कांग्रेस के देश नहीं चल सकता.