बिहार ब्रेकिंग :अगर आप पॉलिथीन बैग का इस्तेमाल खूब करते हैं और यह आपकी रोजमर्रा की जरूरतों में शामिल है तो फिर आपको अपनी जरूरतें और आदतें दोनों बदलनी होगी. क्योंकि पॉलिथीन पर प्रतिबंध की पुख्ता तैयारी है. अब आपको पॉलिथीन का इस्तेमाल भारी पड़ सकता है और इसकी भारी कीमत जुर्माने के तौर पर चुकानी पड़ सकती है. जिले में प्लास्टिक की थैली पर प्रतिबंध लगाने की तैयारी चल रही है. इसको लेकर शनिवार को जिलाधिकारी कुमार रवि नगर निगम से लेकर अन्य प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किये. 14 दिसंबर से पूर्ण प्रतिबंध लगाने को लेकर नगर निगम, स्पेशल टास्क फोर्स, प्रशासनिक अधिकारियों को जिम्मेदारी तय कर दी गयी है. बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि प्रतिबंध में बिहार राज्य के सभी नगर निगमों, नगरपालिकाओं एवं नगर पंचायतों के अधिकारिता में कोई भी व्यक्ति, जिसमें दुकानदार, विक्रेता, थोक विक्रेता, फुटकर विक्रेता, व्यापारी, फेरी वाला अथवा सब्जी वाला आदि सम्मिलित हैं. उन्होंने कहा कि बिहार नगरपालिका प्लास्टिक अपशिष्ठ प्रबंधन उपविधि-2018 के तहत स्टिक थैली पर 14 दिसंबर से पूर्ण प्रतिबंध है.