
बिहार ब्रेकिंग-असद्दूर रहमान-कटिहार

कटिहार में राजद के मुख्य प्रवक्ता सह विधायक भाई वीरेंन्द्र ने कई मुद्दों पर अपनी बेबाक राय रखी। मुख्य प्रवक्ता ने कर्मचारी चयन आयोग के परीक्षा में जांच के नाम पर जुता- मोजा उतरवाने पर कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए इस मामले को विधानसभा में उठाने की बात कही। वहीं विधायक ने पांच राज्यों के आने वाले चुनाव परिणाम का असर बिहार में होने की भी बात कही। उन्होंने कहा कि बिहार में अब एनडीए का सुपरा साफ हो जाएगा। उपेंद्र कुशवाहा पर पूछे गए सवाल पर उनहोने कहा कि उपेंद्र कुशवाहा एनडीए को लात मारकर आये। महागठबंधन उनके स्वागत के लिए तैयार है। वहीं मुज़फ़्फ़रपुर बालिका गृह मामले पर उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री का नार्को टेस्ट करवाया जाए इससे सारा पोल खुल जायेगा। बताते चले कि भाई वीरेंद्र विधानसभा के निवेदन समिति के सभापति के तौर पर आज कटिहार के दौरे पर थे।