
बिहार ब्रेकिंग-रंजन कुमार-शेखपुरा

शेखपुरा जिला – बिहार सरकार की विभिन्न योजनाओं को व्यापक प्रचार-प्रसार करने के लिए प्रथम चरण में शेखपुरा जिले के सभी प्रखंडों एवं द्वतीय चरण में सभी पंचायतों का चयन किया गया है। सभी में स्थलों पर प्रचार वाहन के द्वारा प्रचार किया जाएगा। राज्य सरकार के द्वारा आम जनो की हितों को ध्यान में रखते हुए कई नई नई योजनाओं का शुभारंभ किया गया है। कई पुरानी योजनाओं को स्वरूप और कार्यान्वयन के संबंध में नए सिरे से दिशा-निर्देश दिए गए हैं। योजनाओं को उचित प्रचार-प्रसार के अभाव में संभव है कि योजनाओं का लाभ लक्षित वर्ग तक नहीं पहुंच पाता है। इसलिए योजना के उद्देश्य लक्षित वर्ग को प्राप्त होने वाले लाभ तथा प्रक्रिया की जानकारी सुलभ कराने के उद्देश्य प्रचार वाहन के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों के प्रत्येक गांव, टोला, बसावट एवं हाट बाजार तथा शहरी क्षेत्रों के वार्ड में पहुंचाए जाने का निर्णय लिया गया है।
प्रथम चरण में सभी प्रखण्ड मुख्यालयों में प्रचार वाहन के माध्यम से सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का प्रचार प्रसार किया जाएगा। प्रचार वाहन के साथ सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के कलाकार भी साथ रहेंगे। जो अपनी कला के माध्यम से गीत और संगीत के द्वारा बिहार सरकार की योजनाओं को व्यापक प्रचार-प्रसार करेंगे। शेखपुरा जिला में महाबोधि जन स्वास्थ्य एवं सर्वांगीण विकास केंद्र पटना को अधिकृत किया गया है। एक दिन में दो प्रदर्शन किया जाना है प्रथम चरण में सभी प्रखंडों में यह कार्यक्रम का शुभारंभ होगा। प्रचार प्रसार कार्यक्रम के कार्यान्वयन के आयोजन एवं अनुश्रवण के लिए जिला अधिकारी के द्वारा जिला स्तरीय टीम का गठन किया गया है।
जिसमें जिला अधिकारी अध्यक्ष हैं जिला जनसंपर्क अधिकारी सदस्य सचिव और जिला प्रोग्राम पदाधिकारी सर्व शिक्षा अभियान इसके सदस्य बनाए गए है। प्रचार वाहन में एलईडी टीवी ध्वनि विस्तारक यंत्र लाइट बैट्री पावर सहित जीपीएस है। जिसकी निगरानी की जाएगी। यह कार्यक्रम 10 दिसंबर 2018, सोमवार से शुरु किया जाएगा |प्रथम चरण में चेवारा अरियरी शेखपुरा शेखोपुरा सरय बरबीघा और घाट कुसुंबा प्रखंड मुख्यालय में कार्यक्रम दिखाया जाएगा।
सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को निर्देशित किया गया है कि अपने अपने प्रखंडों में आयोजित होने वाले दिन एवं समय पर स्थलों पर उपस्थित रहेंगे एवं सभी जनप्रतिनिधियों मुखिया पंचायत सेवक सरपंच वार्ड सदस्य जीविका की दीदीय सेविका आशा और आम जनों को एकत्र करेंगे| प्रत्येक स्थलों पर यह कार्यक्रम दो दो घंटों का किया जाएगा और आम जनों को सभी योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी सुलभ कराई जाएगी| जिला कार्यक्रम पदाधिकारी साक्षरता इस कार्यक्रम में सक्रिय भागीदारी करेंगे| बिहार सरकार की विभिन्न प्रकार के योजनाओं को व्यापक प्रचार प्रसार करने के लिए प्रथम चरण में सभी जिले के सभी प्रखंड एवं द्वितीय चरण में सभी पंचायतों में विचार वाहन के द्वारा प्रचार किया जाएगा | उल्लेखनीय है की जागरूकता रथ को आज श्री नीतीश कुमार जी माननीय मुख्यमंत्री बिहार के द्वरा हरी झंडी दिखा कर रावना किया गया है | वहीं दूसरी तरफ छठीयारा पंचायत के लूटौत गांव के वार्ड संख्या 13 एवं 14 में जिला समन्वयक प्रखंड विकास पदाधिकारी की चेवाड़ा, के कनीय अभियंता पंचायत सचिव मुखिया प्रखंड समन्वयक एवं ग्रामीणों के साथ सभी योजनाओं का जांच किया गया है ।