
बिहार ब्रेकिंग-रंजन कुमार-शेखपुरा

शेखपुरा बिहार लोक शिकायत निवारण अधिनियम को आम जनों में व्यापक प्रचार-प्रसार करने के लिए जोगेंद्र सिंह जिला पदाधिकारी शेखपुरा के द्वारा व्यापक तैयारी की गई है। उन्होंने कहा कि इस अधिकार अधिनियम को प्रचार-प्रसार करने के लिए जन समाधान रथ विभिन्न प्रखंडो एवं पंचायतों में जाकर स्थानीय लोगों और प्रतिनिधियों को जागरूक करेंगे। इसको व्यापक का रूप देने के लिए सभी प्रखंडों में प्रतिनिधियों जीविका समूहो आगनबाडी सेविका इंदिरा आवास सहायक विकास मित्रों आदि की प्रखंड स्तरीय बैठक 13 और 14 दिसंबर को प्रखंड मुख्यालय में आयोजित करने का निर्देश दिया गया है।
13 दिसंबर को शेखोपुर सराय, घाट कुसुंबा और 14 दिसंबर को शेखपुरा, बरबीघा, अरियरी एवं चेवाड़ा प्रखंड मुख्यालय में बैठक आयोजित की जाएगी। डॉ जवाहरलाल सिन्हा अपर समाहर्ता सह जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी एवं कृषण कुमार यादव अनुमंडलीय लोक शिकायत निवारण अधिकारी उक्त बैठक में उपस्थित होकर अधिकारियों और कर्मियों को इसके बारे में विस्तृत जानकारी देंगे। सभी प्रखंड विकास अधिकारियों को आदेश दिया गया है कि वह बैठक में प्रखंड मुख्यालय में निर्धारित तिथि एवं समय पर आयोजित करेंगे। सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी अपने क्षेत्रों से पंचायत के प्रतिनिधियों सभी जीविका समूह के सदस्यों आंगनवाड़ी सेविका सहायिका एवं इंदिरा आवास सहायकों की बैठक में भाग लेने के लिए ससमय सूचना देंगे।