सत्ता से एग्जिट हो रही बीजेपी? एग्जिट पोल में देश के महत्पवूर्ण राज्यों में कांग्रेस सरकार के संकेत
बिहार ब्रेकिंगः क्या 2019 के फाइनल से पहले बीजेपी सेमिफाइनल हार रही है।? यह सवाल इसलिए बड़ा होता जा रहा है क्योंकि देश में जिन महत्वपूर्ण पांच राज्यो में विधानसभा के चुनाव संपनन्न हुए है उनमें से ज्यादातर राज्या में कांग्रेस के सरकार बनने की संभावना जतायी गयी है। देश के कई महत्वपूर्ण न्यूज चैनलों के सर्वे के अनुसार मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार बन सकती है। इंडिया टुटे और एक्सिस माय इंडिया के एग्जिट पोल में मध्य प्रदेश में कांग्रेस को मामूली बढ़त मिली दिख रही है। इंडिया टूडे एग्जिट पोल में मध्य प्रदेश में कांग्रेस को 104 से 122 सीटें मिलने का अनुमान है, वहीं बीजेपी को भी 102 से 120 सीटें मिलने का अनुमान है। रिपब्लिक-सी वोटर के एग्जिट पोल में मध्य प्रदेश में बीजेपी को 90-106, कांग्रेस को 110-126 और अन्य को 6-22 सीटें मिलने के अनुमान बताया जा रहा है।
एबीपी के सर्वे के अनुसार भी मध्य प्रदेश में कांग्रेस की पूर्ण बहुमत वाली सरकार बनने के आसार हैं। कांग्रेस को 126 सीट, बीजेपी को 94 सीट और अन्य को 10 सीट मिलने का अनुमान है। हांलाकि टाइम्स नाउ-सीएनएक्स सर्वे में राज्य में चैथी बार बीजेपी सरकार बनने का अनुमान है। सर्वे के मुताबिक बीजेपी को 126 सीट, कांग्रेस को 89 और अन्य के खाते में 15 सीटें मिलने का अनुमान है।
देश का दूसरा महत्वपूर्ण राज्य राजस्थान भी बीजेपी के हाथ से छिटकता नजर आ रहा है। इंडिया टुडे और एक्सिस माय इंडिया के एग्जिट पोल में राजस्थान में भी कांग्रेस के सरकार बनने के आसार है। कांग्रेस को 119-1141 सीट, बीजेपी को 55-72 सीट और अन्य को 4-8 सीटें मिलने का अनुमान है। रिपब्लिक-सी वोर के एग्जिट पोल में राजस्थान में बीजेपी को 52-68, कांग्रेस को 129-145 और अन्य को 5-11 सीटें मिलने का अनुमान बताया जा रहा है।
एग्जिट पोल के मुताबिक छत्तीसगढ़ में भी कांग्रेस सरकार बनने के आसार हैं। इंडिया टुडे और एक्सिस माय इंडिया के एग्जिट पोल में छत्तीसगढ़ कांग्रेस की सरकार बनने के आसार हैं। कांग्रेस को 55-65, भाजपा को 21-31 सीट और जनता कांग्रेस को 4-8 सीटें मिलने का अनुमान है। इंडिया टीवी-सीएनएक्स के एग्जिट पोल के मुताबिक छत्तीसगढ़ में रमन सिंह चैथी बार बीजेपी की सरकार बना सकते हैं। बीजेपी को 42-50, कांग्रेस को 32-38 सीटें मिलने का अनुमान लगाया जा रहा है। जबकि रिपब्लिक-सी वोटर के सर्वे के मुताबिक छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार बनती दिख रही है। बीजेपी को 35-43, कांग्रेस को 40-50, बीएसपी को 3-7 सीटें मिलने का अनुमान है। जबकि तेलंगाना में टाइम्स नाउ-सीएनएक्स के मुताबिक तेलंगाना में एक बार फिर चंद्रशेखर राव की सरकार बन रही है। एग्जिट पोल में टीआरएस को 66, बीजेपी को 7, कांग्रेस को 37 और अन्य को 9 सीटें मिलने का अनुमान है। वहीं मिजोरम में एमएनएफ की सरकार बन सकती है। सी वोटर के एग्जिट पोल के मुताबिक मिजोरम में एनएनएफ को 16-20 सीटें मिल सकती है जबकी कांग्रेस को 14-18 एवं जेडपीएम को 3-7 सीेटें एवं अन्य को 0-3 सीटें मिलने का अनुमान है।