बिहार ब्रेकिंग
उत्तर बिहार के एकमात्र डीएम न्यूरोलॉजिस्ट डॉ शंभू को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने एम्स दिल्ली के 46वें दीक्षांत समारोह में सम्मानित किया। डॉ शंभू बेगूसराय के तेघड़ा थानांतर्गत दुलारपुर गांव के निवासी हैं। उन्होंने एम्स से न्यूरोलॉजी की है और बेगूसराय में अपना निजी अस्पताल चलाते हैं। 46वें दीक्षांत समारोह के दौरान केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने डॉ शंभू को पदक और प्रशस्ति पत्र से सम्मानित करते हुए शुभकामनाएं दी एवं उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
विदित हो कि एम्स दिल्ली के 46वें दीक्षांत समारोह के मुख्य अतिथि उपराष्ट्रपति एम वैंकेया नायडू और विशिष्ट अतिथि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा थे। दीक्षांत समारोह को संबोधित करते हुए उपराष्ट्रपति ने कहा कि भारत गांवों का देश है और आज भी यहां निर्धनता है। ऐसी परिस्थिति में मानव सेवा से बड़ा कोई धर्म नहीं है। आप देश के सर्वोत्तम संस्थान से उत्तीर्ण हुए हैं, हर किसी को आपसे अपेक्षाएं हैं। हमारी भी शुभकामना आपके साथ है तथा मैं आपको सलाह दूंगा कि चिकित्सा को व्यवसाय की दृष्टि से नहीं देखेंगे। वहीं मंत्री जेपी नड्डा ने सभी उत्तीर्ण चिकित्सकों को लोगों के बीच जाकर सेवा करने का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि आप आज चिकित्सा क्षेत्र की सर्वोत्तम उपाधि से सम्मानित हो रहे हैं। आपकी शिक्षा की उपादेयता समाज हित और देश हित मे निहित है। डॉ शंभू के पिता रामबली सिंह जानेमाने रामायणी और समाजसेवी हैं, और बड़े भाई संत पॉल पब्लिक स्कूल और सुपर आईआईटी क्लासेज के निदेशक हैं। डॉ शंभू के पिता ने कहा कि आज मेरा सर गर्व से ऊंचा हो गया। उन्होंने कहा कि शम्भू की शैक्षणिक योग्यता और दक्षता की सराहना करता हूं और उसे गरीबों, लाचारों और बीमारों की सेवा करने का व्रत देता हूँ। वहीं डॉ शंभू के जेपी नड्डा के हाथों सम्मानित होने पर परिजनों और गांव में खुशी की लहर दौड़ गई है। बधाइयां देने वालो का तांता लगा हुआ है